समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर में पुलिस कप्तान हृदयकांत ने दुर्व्यवहार के आरोप में एक सब इंस्पेक्टर को निलंबित (sub Inspector suspend in samastipur) कर दिया है. पुलिस अधीक्षक ने ये कार्रवाई महिला दारोगा से दुर्व्यवहार मामले में की है, सदर कोर्ट सुरक्षा में पदस्थापित दारोगा मुरारी राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः पटना हाईकोर्ट का निर्देश- मधुबनी DM लखनौर CO को करें सस्पेंड
महिला दारोगा ने कराया था मामला दर्जः दरअसल पीड़ित महिला दारोगा ने बीते 15 सितंबर को महिला थाना में एक आवेदन देकर सब इंस्पेक्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसमें बताया गया कि वो जिले के एक थाना में दारोगा के पद पर पदस्थापित हैं. बीते 13 सितंबर को सुबह कोर्ट की सुरक्षा में पदस्थापित दारोगा मुरारी राय ने उनके मोबाइल पर कॉल कर विभागीय कार्रवाई के सिलसिले में अपने किराए के कमरे पर बुलाया और उसने दुर्व्यवहार किया. साथ ही इसका विरोध करने पर मारपीट भी की. जिसमें वह जख्मी भी हो गईं.
जांच में सत्य पाई गई घटनाः महिला दारोगा ने बताया कि किसी तरह जान बचाकर वह कमरे से बाहर निकली और सदर अस्पताल में जाकर अपना उपचार कराया. पुलिस अधीक्षक हृदयकांत ने मामला संज्ञान में आने के बाद परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक अनुराधा सिंह को जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी. इस मामले में डीएसपी के द्वारा पुलिस अधीक्षक को जांच प्रतिवेदन समर्पित किया गया. जिसमें घटना को सत्य बताया गया. इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए अनुशासनहीनता के आरोप में दारोगा मुरारी राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर लाइन क्लोज कर दिया.