ETV Bharat / state

समस्तीपुर में छात्र संगठनों का प्रदर्शन, एलएनएमयू वीसी को हटाने की मांग - Darbhanga Patna Road Jam

एलएनएमयू विश्वविद्यालय के कुलपति की बर्खास्तगी की मांग (Demand Of LNMU VC dismissal) को लेकर एआईएसएफ, आईसा और जाप ने मिथिलांचल बंद किया. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

छात्र संगठन का प्रदर्शन
छात्र संगठन का प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 15, 2021, 4:35 PM IST

समस्तीपुरः एलएनएमयू के कुलपति और कुलसचिव की बर्खास्तगी और डिग्री थर्ड ईयर के 80 हजार छात्रों के परीक्षा परिणाम प्रकाशित करने की मांग को लेकर छात्र संगठनों ने मिथिलांचल बंद किया. इस दौरान छात्रों ने दरभंगा पटना रोड को जाम (Darbhanga Patna Road Jam) कर दिया और सरकार (Student Union Protest In Samastipur) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ये भी पढ़ेंः भ्रष्टाचार के आरोपों से बिहार में गिरी कुलपति पद की गरिमा, उच्च शिक्षा पर पड़ा बुरा असर

छात्र संगठनों ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव और कुलपति पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उन्हें पद से हटाने की मांग की. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने ओवर ब्रिज के पास दरभंगा पटना मार्ग को जाम कर दिया. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

देखें वीडियो

वहीं, जाम के कारण ब्रिज के पास गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं. पैदल चलने वाले लोग काफी परेशान दिखे. छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय में 80 हजार छात्रों की परीक्षा ली गई है. उसका परिणाम घोषित किया जाए और भ्रष्ट कुलपति और कुलसचिव को बर्खास्त किया जाए. इन्हीं सब मुद्दे को लेकर आईसा, एसएफआई सहित अन्य संगठनों द्वारा सड़क जाम किया गया है.

ये भी पढ़ें- बिहार में यूनिवर्सिटी घोटाला को लेकर विपक्ष के निशाने पर नीतीश सरकार, निष्पक्ष जांच की मांग

आईसा के जिला सचिव सुनील कुमार ने बताया कि सरकार इस प्रदर्शन के बाद अगर कार्रवाई नहीं करती है तो मिथिलांचल के सभी छात्र एकजुट होकर पटना की सड़कों पर उतरेंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे.

बता दें कि इन दिनों मगध विश्वविद्यालय के कुलपति राजेंद्र प्रसाद और ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र प्रताप सिंह पर भ्रष्टाचार के गंभीर मामले आरोप लग रहे हैं. मगध विश्वविद्यालय के कुलपति के यहां तो निगरानी का छापा भी पड़ा था. वहां से एक करोड़ से अधिक की संपत्ति मिली है. वहीं, मौलाना मजहरूल हक अरबी-फारसी विवि, पटना के प्रभारी कुलपति रहने के दौरान प्रो. एसपी सिंह पर कॉपी खरीद और टेंडर में लाखों के गबन के आरोप लगे हैं.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

समस्तीपुरः एलएनएमयू के कुलपति और कुलसचिव की बर्खास्तगी और डिग्री थर्ड ईयर के 80 हजार छात्रों के परीक्षा परिणाम प्रकाशित करने की मांग को लेकर छात्र संगठनों ने मिथिलांचल बंद किया. इस दौरान छात्रों ने दरभंगा पटना रोड को जाम (Darbhanga Patna Road Jam) कर दिया और सरकार (Student Union Protest In Samastipur) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ये भी पढ़ेंः भ्रष्टाचार के आरोपों से बिहार में गिरी कुलपति पद की गरिमा, उच्च शिक्षा पर पड़ा बुरा असर

छात्र संगठनों ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव और कुलपति पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उन्हें पद से हटाने की मांग की. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने ओवर ब्रिज के पास दरभंगा पटना मार्ग को जाम कर दिया. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

देखें वीडियो

वहीं, जाम के कारण ब्रिज के पास गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं. पैदल चलने वाले लोग काफी परेशान दिखे. छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय में 80 हजार छात्रों की परीक्षा ली गई है. उसका परिणाम घोषित किया जाए और भ्रष्ट कुलपति और कुलसचिव को बर्खास्त किया जाए. इन्हीं सब मुद्दे को लेकर आईसा, एसएफआई सहित अन्य संगठनों द्वारा सड़क जाम किया गया है.

ये भी पढ़ें- बिहार में यूनिवर्सिटी घोटाला को लेकर विपक्ष के निशाने पर नीतीश सरकार, निष्पक्ष जांच की मांग

आईसा के जिला सचिव सुनील कुमार ने बताया कि सरकार इस प्रदर्शन के बाद अगर कार्रवाई नहीं करती है तो मिथिलांचल के सभी छात्र एकजुट होकर पटना की सड़कों पर उतरेंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे.

बता दें कि इन दिनों मगध विश्वविद्यालय के कुलपति राजेंद्र प्रसाद और ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र प्रताप सिंह पर भ्रष्टाचार के गंभीर मामले आरोप लग रहे हैं. मगध विश्वविद्यालय के कुलपति के यहां तो निगरानी का छापा भी पड़ा था. वहां से एक करोड़ से अधिक की संपत्ति मिली है. वहीं, मौलाना मजहरूल हक अरबी-फारसी विवि, पटना के प्रभारी कुलपति रहने के दौरान प्रो. एसपी सिंह पर कॉपी खरीद और टेंडर में लाखों के गबन के आरोप लगे हैं.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.