झांसी/समस्तीपुर: ठेकेदारों को मजदूर उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का शुक्रवार को झांसी पुलिस ने खुलासा किया है. बड़ागांव थाना पुलिस ने गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनमें से पांच छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. जालसाजों ने गोरखपुर, समस्तीपुर और भिंड के ठेकेदारों को लेबर सप्लाई करने के नाम पर बातचीत के लिए झांसी बुलाया था और रुपये ठग लिए थे. पुलिस ने इनके पास से 35 हजार रुपये बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ें - 'कैच अप' कोर्स के पहले बिहार में चलेगा विशेष नामांकन अभियान
पुलिस ने छत्तीसगढ़ के रहने वाले रघुबीर सिंह मराबी, राम चरण पोर्ते, दरियाव, शिवनन्दन सिंह पोर्ते, अर्जुन सिंह पोर्ते और उत्तर प्रदेश के जालौन के रहने वाले कालीचरण पाल को गिरफ्तार किया है. इन पर आरोप है कि इन्होंने गोरखपुर के रहने वाले राम दुलारे यादव से एक लाख 68 हजार रुपये, बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले शत्रुघ्न साह से 31 हजार रुपये और मध्य प्रदेश के भिंड के रहने वाले कैलाश प्रसाद त्यागी से 38 हजार रुपये मजदूर दिलाने की बात कहकर हड़प लिए थे.
यह है पूरा मामला
जनपद के बड़ागांव थानाक्षेत्र में बड़ी संख्या में क्रेशर संचालित होते हैं. जिन पर छत्तीसगढ़ के मजदूर काम करते हैं. पुलिस के मुताबिक, ये जालसाज अलग-अलग शहरों के ठेकेदारों को मजदूर उपलब्ध कराने का लालच देकर यहां बुलाते थे. क्रेशर पर काम करने वाले मजदूर दिलाने का आश्वासन देते थे. उसके एवज में एडवांस रुपये ठेकेदार से लेते थे और हड़प जाते थे.
एसपी सिटी ने दी जानकारी
मामले को लेकर एसपी सिटी डॉ. विवेक त्रिपाठी ने बताया कि बड़ागांव थानाक्षेत्र में मजदूर सप्लाई करने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के सक्रिय होने की जानकारी मिल रही थी. थाना बड़ागांव और सर्विलांस टीम को खुलासे के लिए लगाया गया था. छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से ठगी की गई धनराशि का 35 हजार रुपये बरामद किया गया है.