समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर से बड़ी खबर आ रही है. जहां कल्याणपुर के राजद के प्रखंड अध्यक्ष एवं पूर्व मुखिया रामबाबू राय को एसआईटी की टीम ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. उससे इलाके में हड़कंप मच गया. एसआईटी टीम के अचानक इस कार्रवाई से आक्रोशित लोगों ने कल्याणपुर के सड़क को जाम कर दिया. पूर्व मुखिया के समर्थक आक्रोशित होकर बीच सड़क पर आगजनी करने लगे. सड़क जाम की सूचना पर सदर एसडीओ एवं डीएसपी मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बूझकर मामले को शांत कराया.
ये भी पढ़ें: समस्तीपुर: NH 28 पर ABVP कार्यकर्ताओं का हंगामा, राहुल के हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग
समस्तीपुर में पूर्व मुखिया हिरासत में: बताया जाता है कि प्रखंड अध्यक्ष एवं पूर्व मुखिया रामबाबू राय के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. सड़क पर आगजनी से दरभंगा समस्तीपुर मार्ग को जाम कर दिया. इस दौरान लोगों ने जमकर नारेबाजी की. वहीं लोगों ने बताया कि पूर्व मुखिया का अगवा कर लिया गया है. इस संबंध में कल्याणपुर थाने की पुलिस के द्वारा कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया. जिसके बाद पूरे इलाके के लोग उग्र होकर कल्याणपुर चौक पर आगजनी करते हुए दरभंगा समस्तीपुर मार्ग को जाम कर दिया.
पुलिस आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया: पूर्व मुखिया के समर्थकों के द्वारा सड़क जाम की सूचना पर सदर एसडीओ एवं डीएसपी मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. इस दौरान सदर डीएसपी एवं जिला पुलिस कप्तान कुछ भी बताने से अभी परहेज कर रहे हैं, लेकिन मिली जानकारी के अनुसार एसआई टीम के द्वारा रामबाबू को पूछताछ को लेकर उठाया गया है. बता दें कि एसआईटी के इस कार्रवाई से इलाके में सनसनी फैल गई.