समस्तीपुर: जिला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार इन अपराधियों के पास से पुलिस को भारी मात्रा में हथियार मिले हैं.
तीन अपराधी भागने में सफल
बताया जाता है कि कुछ स्थानीय लोगों ने जिले के बीएड कॉलेज के पास हथियार के साथ अपराधियों को देखा. जिसके बाद उन्होंने मामले कि जानकारी तुरंत जिले के एसपी बिकास बर्मन को दिया. एसपी के निर्देश पर सदर डीएसपी के नेतृत्व में बनी टीम ने मुफस्सिल थाने की पुलिस के साथ मिल कर बीएड कॉलेज के पास छापेमारी की. जिसमें 7 अपराधीयों को पुलिस ने धर-दबोचा, हालांकि इस दौरान तीन अपराधी मौके से भागने में सफल रहे.
कई हथियार बरामद
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, चार देसी कट्टा, 20 कारतूस सहित एक बाइक और 9 मोबाइल फोन बरामद किया है. बताया जाता है कि गिरफ्तार सभी अपराधियों पर जिले के कई थानों में लूट, हत्या और रंगदारी जैसे कई संगीन मामले दर्ज है.
पूर्व में हुए लूट की घटनाओं में थे शामिल
इस बाबत जिले के एसपी बिकास बर्मन का कहना है कि गिरफ्तार अपराधियों ने 16 जून की रात पुलिस लाइन के नजदीक पेट्रोल पंप से तीन लाख रुपये लूट की थी. वहीं, जिले के बेनीपट्टी में भारत फाइनेंस से 3 लाख 20 हजार की लूट की घटनाओं में भी इन लोगों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. अपराधियों के पास से पेट्रोल पंप कर्मी से लूटे बैग को भी बरामद कर लिया गया है.
एक साथ हुआ 3 मामले का उद्भेदन
जिले के एसपी का कहना है कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी से कुल तीन मामलों का एक साथ खुलासा हुआ है. गिरफ्तार अपराधियों में से दो अपराधी ने ही मोहनपुर डीपीएस स्कूल में घुसकर कर हत्याकांड को अंजाम दिया था. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इन अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. मामले की छानबीन चल रही है. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी भी जल्द होगी. उन्होंने कहा कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी से जिला पुलिस को बड़ी राहत मिली है. इस गिरोह को पकड़ने में जो पुलिस टीम शामिल थी उन सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा.