समस्तीपुर: नियोजित शिक्षकों का समान काम समान वेतन जैसी मांगों को लेकर आंदोलन बढ़ता जा रहा है. इस हड़ताल को अब अन्य शिक्षक संगठनों का समर्थन मिल रहा है. वहीं, 27 फरवरी से माध्यमिक शिक्षकों ने भी हड़ताल पर जाने का संकेत दे दिया है. इसी आंदोलन की कड़ी में काफी संख्या में नियोजित शिक्षक समस्तीपुर ब्लॉक के बीआईईटी भवन के बाहर धरना दे रहे हैं.
शिक्षकों का अनिश्चिकालीन हड़ताल जारी
बता दें कि 17 फरवरी से नियोजित शिक्षकों का अनिश्चिकालीन हड़ताल जारी है. दरअसल बड़ी संख्या में मैट्रिक परीक्षा में शामिल शिक्षक भी अब इस हड़ताल में शामिल हो गए हैं. वहीं, माध्यमिक शिक्षक ने भी अगले 27 फरवरी से इस हड़ताल में शामिल होने का संकेत दिया है.
90 फीसदी से ज्यादा स्कूलों में लटके ताले
शिक्षक संगठन लगातार अपने आंदोलन के जरिए सरकार पर दबाव बनाने में जुटे हैं. शिक्षकों के हड़ताल की वजह से 90 फीसदी से ज्यादा स्कूलों में ताले लटके हैं. शिक्षा विभाग लगातार हड़ताली शिक्षकों से 'नो वर्क नो पे' से लेकर बर्खास्तगी तक की बात कह रही है, लेकिन शिक्षक पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है.