समस्तीपुर: बिहार के महासमर में जिले की विभूतिपुर विधानसभा सीट पर दूसरे चरण के मतदान को लेकर वोटिंग जारी है. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं में जहां खासा उत्साह दिख रहा है. वहीं सभी उम्र के मतदाता इस लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं.
जिले की विभूतिपुर विधानसभा सीट को तीसरी बार फतह करने में जहां जेडीयू ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है, वहीं 40 सालों तक इस सीट पर काबिज लेफ्ट महागठबंधन के बलबूते फिर अपने गढ़ पर लाल झंडा फहराने में जुटा है.
- क्षेत्र में 384 मतदान केंद्र बनाये गए
- मतदाताओं का कुल संख्या 2,67,326
2015 का चुनावी परिणाम
विभूतिपुर विधानसभा सीट पर 2015 में जेडीयू ने जीत दर्ज की थी. 2015 में विभूतिपुर में कुल 40.00 प्रतिशत मतदान हुआ था. 2015 में जेडीयू से राम बालक सिंह ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के राम देव वर्मा को 17,235 वोटों के मार्जिन से हराया था.