ETV Bharat / state

समस्तीपुर: 9 अक्टूबर से शुरू होगा दूसरे चरण का नामांकन, पुलिस-प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी

author img

By

Published : Oct 8, 2020, 10:58 PM IST

समस्तीपुर की 5 विधानसभा सीटों पर शुक्रवार 9 अक्टूबर से नामांकन शुरू होगा. इससे पहले जिले में आचार संहिता और कोविड -19 प्रोटोकॉल को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं.

समस्तीपुर
समस्तीपुर

समस्तीपुर: बिहार विधानसभा 2020 के दूसरे चरण के मतदान को लेकर जिले में तैयारियां पूरी हो गई हैं. 10 में से 5 सीटों पर शुक्रवार यानी 9 अक्टूबर से नामांकन शुरू होगा. जिसमें रोसड़ा, दलसिंहसराय और पटोरी अनुमंडल कार्यालय में नामांकन किया जाना है. इस दौरान आदर्श आचार संहिता और कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत कई जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं.

दूसरे चरण में 9 अक्टूबर को रोसड़ा (सुरक्षित), विभूतिपुर, हसनपुर, उजियारपुर और मोहद्दीनगर सीट के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा. रोसड़ा, दलसिंहसराय और पटोरी अनुमंडल कार्यालय में नामांकन के मद्देनजर तमाम तैयारी की जा चुकी हैं. रोसड़ा अनुमंडल में रोसड़ा (सु) और हसनपुर विधानभसा का नामांकन होगा. जबकि दलसिंहसराय में उजियारपुर और हसनपुर सीट का नामांकन लिया जाएगा. मोहद्दीनगर विधानसभा का नामांकन पटोरी अनुमंडल कार्यालय में होगा.

आचार संहिता और कोरोना गाइडलाइन का पालन अनिवार्य
बहरहाल नामांकन के मद्देनजर जहां तमाम सबडिवीजन ऑफिस में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे है. वहीं इस दौरान आदर्श आचार संहिता और कोविड-19 के तहत लागू नियमों का सख्ती से पालन किया जाए, यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है. इसके तहत ही प्रत्याशियों को अपना नामांकन करना होगा. उम्मीदवार के साथ अधिकतम दो लोग ही निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में जाने की अनुमति है. वहीं नामांकन स्थल से 500 मीटर के दायरे में धारा 144 प्रभावी होगा .

ऑनलाइन भी कर सकते हैं आवेदन
बता दें कि दूसरे चरण के लिए 9 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक नामांकन होगा. वहीं, 17 अक्टूबर को नामांकन पत्र का समीक्षा की जाएगी. उम्मीदवार 19 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकते हैं. उम्मीदवार ऑन लाइन भी नामांकन कर सकते हैं. लेकिन नामांकन पत्र का हार्ड कॉपी निर्वाची पदाधिकारी के यहां जमा करानी होगी.

समस्तीपुर: बिहार विधानसभा 2020 के दूसरे चरण के मतदान को लेकर जिले में तैयारियां पूरी हो गई हैं. 10 में से 5 सीटों पर शुक्रवार यानी 9 अक्टूबर से नामांकन शुरू होगा. जिसमें रोसड़ा, दलसिंहसराय और पटोरी अनुमंडल कार्यालय में नामांकन किया जाना है. इस दौरान आदर्श आचार संहिता और कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत कई जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं.

दूसरे चरण में 9 अक्टूबर को रोसड़ा (सुरक्षित), विभूतिपुर, हसनपुर, उजियारपुर और मोहद्दीनगर सीट के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा. रोसड़ा, दलसिंहसराय और पटोरी अनुमंडल कार्यालय में नामांकन के मद्देनजर तमाम तैयारी की जा चुकी हैं. रोसड़ा अनुमंडल में रोसड़ा (सु) और हसनपुर विधानभसा का नामांकन होगा. जबकि दलसिंहसराय में उजियारपुर और हसनपुर सीट का नामांकन लिया जाएगा. मोहद्दीनगर विधानसभा का नामांकन पटोरी अनुमंडल कार्यालय में होगा.

आचार संहिता और कोरोना गाइडलाइन का पालन अनिवार्य
बहरहाल नामांकन के मद्देनजर जहां तमाम सबडिवीजन ऑफिस में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे है. वहीं इस दौरान आदर्श आचार संहिता और कोविड-19 के तहत लागू नियमों का सख्ती से पालन किया जाए, यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है. इसके तहत ही प्रत्याशियों को अपना नामांकन करना होगा. उम्मीदवार के साथ अधिकतम दो लोग ही निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में जाने की अनुमति है. वहीं नामांकन स्थल से 500 मीटर के दायरे में धारा 144 प्रभावी होगा .

ऑनलाइन भी कर सकते हैं आवेदन
बता दें कि दूसरे चरण के लिए 9 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक नामांकन होगा. वहीं, 17 अक्टूबर को नामांकन पत्र का समीक्षा की जाएगी. उम्मीदवार 19 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकते हैं. उम्मीदवार ऑन लाइन भी नामांकन कर सकते हैं. लेकिन नामांकन पत्र का हार्ड कॉपी निर्वाची पदाधिकारी के यहां जमा करानी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.