ETV Bharat / state

वैशाली रेल हादसे के बाद सुरक्षा पर फिर उठे सवाल, DRM ने की अफसरों के साथ मीटिंग - train accident

समस्तीपुर रेल मंडल में बीते दिनों की कई रेल दुर्घटनाओं पर नजर डालें तो एक्सीडेंट की वजह तकनीकी से ज्यादा मानवीय भूल रही है.

समस्तीपुर रेल मंडल
author img

By

Published : Feb 4, 2019, 8:58 PM IST

समस्तीपुर: वैशाली में सीमांचल एक्सप्रेस रेल हादसे ने एक बार फिर रेल सफर में यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस घटना के बाद समस्तीपुर रेल मंडल के अधिकारी मंथन में जुटे हुए हैं. लेकिन अब तक कोई ठोस जवाब रेलवे की तरफ से नहीं दिया गया है.

बता दें कि रविवार को वैशाली में हुए सीमांचल एक्सप्रेस रेल हादसे में 7 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बड़े रेल हादसे के बाद रेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. समस्तीपुर रेल मंडल में बीते दिनों की कई रेल दुर्घटनाओं पर नजर डालें तो एक्सीडेंट की वजह तकनीकी से ज्यादा मानवीय भूल रही है.

सवालों के घेरे में समस्तीपुर रेल मंडल
undefined

गौरतलब है कि वैशाली में हुए रेल हादसे के बाद समस्तीपुर के डीआरएम भी अपनी तकनीकी टीम के साथ वहां रिलीफ ट्रेन लेकर पंहुचे थे. अब डीआरएम लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. जाहिर है अगर रेलवे अधिकारी मुस्तैद रहेंगे तो आगे ऐसी घटनाओं से बचा जा सकता है.

समस्तीपुर: वैशाली में सीमांचल एक्सप्रेस रेल हादसे ने एक बार फिर रेल सफर में यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस घटना के बाद समस्तीपुर रेल मंडल के अधिकारी मंथन में जुटे हुए हैं. लेकिन अब तक कोई ठोस जवाब रेलवे की तरफ से नहीं दिया गया है.

बता दें कि रविवार को वैशाली में हुए सीमांचल एक्सप्रेस रेल हादसे में 7 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बड़े रेल हादसे के बाद रेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. समस्तीपुर रेल मंडल में बीते दिनों की कई रेल दुर्घटनाओं पर नजर डालें तो एक्सीडेंट की वजह तकनीकी से ज्यादा मानवीय भूल रही है.

सवालों के घेरे में समस्तीपुर रेल मंडल
undefined

गौरतलब है कि वैशाली में हुए रेल हादसे के बाद समस्तीपुर के डीआरएम भी अपनी तकनीकी टीम के साथ वहां रिलीफ ट्रेन लेकर पंहुचे थे. अब डीआरएम लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. जाहिर है अगर रेलवे अधिकारी मुस्तैद रहेंगे तो आगे ऐसी घटनाओं से बचा जा सकता है.

Intro:वैशाली रेल दुर्घटना ने फिर उठाया सवाल , यात्री के सुरक्षित व मंगलमय यात्रा के दावों की जमीनी हकीकत क्या है । वैसे इस मौत के मंजर के बाद समस्तीपुर रेल मंडल भी मंथन में जुटा है। वैसे इस रेल मंडल में बीते कई रेल दुर्घटना के आंकड़ो की वजह तकनीकी से ज्यादा मानवीय भूल रही है । वैसे वैशाली रेल दुर्घटना के बाद दैनिक यात्री हो या फिर इस रेल सुरक्षा समिति से जुड़े सदस्य । इस रेल मंडल को लेकर शिकायत और सुझाव दोनों दे रहे ।


Body:सन 1969 में आस्तित्व में आया समस्तीपुर रेल मंडल के ऊपर जवाबदेही का आंकलन इसी से कर सकते है की 15 से अधिक घनी आबादी वाले जिले इस डिवीजन के अंतर्गत आते है । लगभग 1090.43 किलोमीटर रुट वाले इस रेल मंडल में 1358.651 किलोमीटर ट्रैक की क्षमता है । कई प्रमुख नदियों से लेकर नेपाल के सीमा तक फैले इस रेलखंड ने यात्रियों के सुरक्षित यात्रा को लेकर कई प्रयोग किये है । लेकिंन दुर्घटना के बीते कई आंकड़े इस रेलखंड के नियत पर सवाल खड़े किए है । कुछ इसी लापरवाही का उदाहरण बना सोनपुर रेल मंडल का सहदेई स्टेशन । वैसे इस दुर्घटना के बाद से समस्तीपुर रेल मंडल भी मंथन में जुटा है । वैसे इस दुर्घटना से दैनिक यात्री भी सहमे है । समस्तीपुर रेल मंडल दैनिक यात्री संघ ने इस दुर्घटना से समस्तीपुर रेल मंडल को सबक लेने की सीख दे रहा । उनका मानना है की वैशाली का मामला हो या फिर इस रेल मंडल में बीते कई रेल दुर्घटना । इसके पीछे अधिकतर वक्त जांच में रेल कर्मचारियों का ही लापरवाही उजागर हुआ है । समस्तीपुर रेल मंडल को पहले इसपर नियत्रण करना होगा ।

बाईट - शंकर सिंह , सचिव , दैनिक यात्री संघ ।

वीओ - वैसे इन आरोपों में दम है , बीते साल नवम्बर में ही चौबीस घन्टे के अंदर इस रेल खण्ड के जयनगर वर्दीवास रेलखंड व मोतिहारी माल गोदाम के पास मालगाड़ी वेपटरी हो गयी । जिसके एक महिला की मौत भी हो गयी थी । यही नही उससे कुछ दिन पहले राजरानी एक्सप्रेस का सहरसा में वेपटरी हो जाना । इस रेलखंड पर बीते कई रेल दुर्घटना के पीछे रेल कर्मचारियों के लापरवाही उजागर होते रहे है । वैसे इस रेलखंड के सुरक्षा समिति के सदस्य मानते है की , कुछ तकनीकी खामियों के कारण कुछ मामले इस रेलखंड पर घटे है । लेकिन समस्याओ का समाधान निकाला जा रहा। जिससे समस्तीपुर रेल मंडल यात्रियों को सुरक्षित व सुविधाजनक यात्रा देने में सहायक हो ।

बाईट - राहुल कुमार , सदस्य , समस्तीपुर रेल मंडल सुरक्षा समिति ।


Conclusion:गौरतलब है की वैशाली में हुए रेल दुर्घटना के बाद समस्तीपुर के डीआरएम भी अपने तकनीकी टीम के साथ वँहा रिलीफ ट्रेन लेकर पंहुचे थे । वैसे इन हादसों का इनलोगो ने भी बारीकी से अवलोकन किया था । जाहिर सी बात है इस दुर्घटना के बाद समस्तीपुर रेल मंडल भी अपने मंथन में जुटा है । संभवतः कुछ दिशा निर्देश भी यह डिवीजन जल्द अपने कर्मी को लेकर जारी कर सकता है ।

Long ptc .....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.