समस्तीपुर: जिले के पूसा थाना इलाके में अपराधियों ने दिनदहाड़े पूसा प्रखंड प्रमुख रविता तिवारी के पति अन्नू तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी. अन्नू तिवारी शुक्रवार सुबह स्नान करने जा रहे थे उसी समय तीन युवक उनके घर पर आ धमके और उनसे बातचीत करने लगे. इसी दौरान अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी.
यह भी पढ़ें- समस्तीपुर में गैस सिलेंडर ब्लास्ट से सात घरों में लगी आग, एक युवक की स्थिति गंभीर
अन्नू तिवारी को गोली मारकर तीनों अपराधी भाग गए. परिजन गंभीर रूप से घायल अन्नू तिवारी को निजी क्लीनिक लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद सदर अस्पताल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
जमानत पर छूटकर आए थे अन्नू तिवारी
पूसा प्रखंड प्रमुख रविता तिवारी के पति अन्नू तिवारी राजद नेता रघुवर राय की हत्या के मामले में आरोपी थे. उन्होंने कुछ महीने पहले कोर्ट में समर्पण किया था, इसके बाद से जेल में बंद थे. वह कुछ दिन पहले ही जेल से जमानत पर छूटकर आए थे. शुक्रवार सुबह तीन युवक बाइक से उनके घर आए और अन्नू तिवारी से बात करने लगे.
बात खत्म होने के बाद जैसे ही अन्नू तिवारी स्नान की बात करते हुए जैसे ही घर के अंदर जाना चाहा अपराधियों ने उन पर गोलियों की बौछार कर दी. घटना के बाद परिजन सदमे में हैं. परिजन कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार घटना की सूचना पर अपने दल बल के साथ सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और मृतक के शव का मुआयना किया. इसके बाद उपस्थित लोगों से पूछताछ की.
हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए कई थाने की पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. फिलहाल इलाके में तनाव बना हुआ है. घटना को देखते हुए अस्पताल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया.
"इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है. पता चला है कि गांव के लड़कों ने ही अन्नू तिवारी को गोली मारी है. दो थाने की टीम उस गांव में है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है."- प्रीतिश कुमार, सदर डीएसपी
यह भी पढ़ें- समस्तीपुर: घूसखोर शिक्षा पदाधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार