समस्तीपुर: जिला पुलिस ने शराब तस्कर शातिराना तरीके से तस्करी करते हुए रंग हाथ पकड़ा है. पुलिस ने 10 लाख की शराब की बरामदगी के साथ शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. चकमा देने के लिए तस्करों ने शातिराना तरीके से शराब को छुपाया था. लेकिन पुलिस के आगे एक न चली.
दरअसल, मुफस्सिल थाने को शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली. इसके मुताबाबिक यूपी नंबर की कव्वाली ट्रक पर भारी मात्रा में शराब है. जो मुसरीघरारी के रास्ते से गुजरने वाली है. जिसके बाद मुफस्सिल और नगर थाना की पुलिस ने गोलंबर चौराहा पर घेराबंदी कर ट्रक को रोका. जांच के दौरान पुलिस हैरान रह गई. ट्रक के अंदर बने रैक में भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया. वहीं, शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया. वहीं, ड्राइवर और खलासी को हिरासत में ले कर पुलिस ने पूछताछ की. तस्कर के बताया कि ट्रक खानपुर जा रही थी. ड्राइवर को शराब पहुंचाने पर 20 हजार मिलते थे.
गुप्त तरीके से छिपाया था शराब
इस मामले पर जानकारी देते हुए सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार ने बताया कि चालक से पूछताछ के बाद शराब की बरामदगी हुई. ट्रक के अंदर बने चेंबर में शराब को छुपाया गया था. ट्रक के बाएं तरफ नट खोल कर एक पटरी निकाला गया. जहां बनाये गए चेंबर के अंदर शराब का कार्टून छिपाये गए थे. पुलिस ने कुल 323 कार्टून शराब पकड़ा है.
ये भी पढ़ेंः राज्यसभा की टिकट के लिए RJD में होड़, पार्टी उपाध्यक्ष भी शामिल
खानपुर में होनी थी डिलेवरी
डीएसपी प्रीतिश कुमार ने बताया कि शराब गाजियाबाद से लाया जा रहा था. जिसे खानपुर में डिलीवरी करना था. ट्रक पर सवार तस्कर का नाम लखविंदर पासवान है. जबकि इसे खानपुर में कुंदन महतो के पास डिलेवर करना था. वहीं नगर थाने की पुलिस ने हरियाणा के चालक देवेंद्र कुमार और खलासी समराज कुमार जबकि खानपुर निवासी लखींद्र पासवान के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस सभी को जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है.