ETV Bharat / state

अनोखे अंदाज में हो रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए तस्कर को किया गिरफ्तार - शराब की बरामदगी

ट्रक में लगे रैक के अंदर चैंबर बना हुआ था जिससे पकड़ना मुश्किल काम था. हालांकि पुलिस ने तस्कर के इस तरकीब पर पानी फेर दिया. पुलिस ने 10 लाख की शराब की बरामदगी के साथ शराब तस्कर को गिरफ्तार किया.

samastipur
समस्तीपुर पुलिस
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 3:16 AM IST

समस्तीपुर: जिला पुलिस ने शराब तस्कर शातिराना तरीके से तस्करी करते हुए रंग हाथ पकड़ा है. पुलिस ने 10 लाख की शराब की बरामदगी के साथ शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. चकमा देने के लिए तस्करों ने शातिराना तरीके से शराब को छुपाया था. लेकिन पुलिस के आगे एक न चली.

दरअसल, मुफस्सिल थाने को शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली. इसके मुताबाबिक यूपी नंबर की कव्वाली ट्रक पर भारी मात्रा में शराब है. जो मुसरीघरारी के रास्ते से गुजरने वाली है. जिसके बाद मुफस्सिल और नगर थाना की पुलिस ने गोलंबर चौराहा पर घेराबंदी कर ट्रक को रोका. जांच के दौरान पुलिस हैरान रह गई. ट्रक के अंदर बने रैक में भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया. वहीं, शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया. वहीं, ड्राइवर और खलासी को हिरासत में ले कर पुलिस ने पूछताछ की. तस्कर के बताया कि ट्रक खानपुर जा रही थी. ड्राइवर को शराब पहुंचाने पर 20 हजार मिलते थे.

samastipur
पकड़ा गया ट्रक

गुप्त तरीके से छिपाया था शराब
इस मामले पर जानकारी देते हुए सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार ने बताया कि चालक से पूछताछ के बाद शराब की बरामदगी हुई. ट्रक के अंदर बने चेंबर में शराब को छुपाया गया था. ट्रक के बाएं तरफ नट खोल कर एक पटरी निकाला गया. जहां बनाये गए चेंबर के अंदर शराब का कार्टून छिपाये गए थे. पुलिस ने कुल 323 कार्टून शराब पकड़ा है.

पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर शराब तस्कर

ये भी पढ़ेंः राज्यसभा की टिकट के लिए RJD में होड़, पार्टी उपाध्यक्ष भी शामिल

खानपुर में होनी थी डिलेवरी
डीएसपी प्रीतिश कुमार ने बताया कि शराब गाजियाबाद से लाया जा रहा था. जिसे खानपुर में डिलीवरी करना था. ट्रक पर सवार तस्कर का नाम लखविंदर पासवान है. जबकि इसे खानपुर में कुंदन महतो के पास डिलेवर करना था. वहीं नगर थाने की पुलिस ने हरियाणा के चालक देवेंद्र कुमार और खलासी समराज कुमार जबकि खानपुर निवासी लखींद्र पासवान के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस सभी को जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है.

samastipur
प्रीतिश कुमार सदर डीएसपी

समस्तीपुर: जिला पुलिस ने शराब तस्कर शातिराना तरीके से तस्करी करते हुए रंग हाथ पकड़ा है. पुलिस ने 10 लाख की शराब की बरामदगी के साथ शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. चकमा देने के लिए तस्करों ने शातिराना तरीके से शराब को छुपाया था. लेकिन पुलिस के आगे एक न चली.

दरअसल, मुफस्सिल थाने को शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली. इसके मुताबाबिक यूपी नंबर की कव्वाली ट्रक पर भारी मात्रा में शराब है. जो मुसरीघरारी के रास्ते से गुजरने वाली है. जिसके बाद मुफस्सिल और नगर थाना की पुलिस ने गोलंबर चौराहा पर घेराबंदी कर ट्रक को रोका. जांच के दौरान पुलिस हैरान रह गई. ट्रक के अंदर बने रैक में भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया. वहीं, शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया. वहीं, ड्राइवर और खलासी को हिरासत में ले कर पुलिस ने पूछताछ की. तस्कर के बताया कि ट्रक खानपुर जा रही थी. ड्राइवर को शराब पहुंचाने पर 20 हजार मिलते थे.

samastipur
पकड़ा गया ट्रक

गुप्त तरीके से छिपाया था शराब
इस मामले पर जानकारी देते हुए सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार ने बताया कि चालक से पूछताछ के बाद शराब की बरामदगी हुई. ट्रक के अंदर बने चेंबर में शराब को छुपाया गया था. ट्रक के बाएं तरफ नट खोल कर एक पटरी निकाला गया. जहां बनाये गए चेंबर के अंदर शराब का कार्टून छिपाये गए थे. पुलिस ने कुल 323 कार्टून शराब पकड़ा है.

पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर शराब तस्कर

ये भी पढ़ेंः राज्यसभा की टिकट के लिए RJD में होड़, पार्टी उपाध्यक्ष भी शामिल

खानपुर में होनी थी डिलेवरी
डीएसपी प्रीतिश कुमार ने बताया कि शराब गाजियाबाद से लाया जा रहा था. जिसे खानपुर में डिलीवरी करना था. ट्रक पर सवार तस्कर का नाम लखविंदर पासवान है. जबकि इसे खानपुर में कुंदन महतो के पास डिलेवर करना था. वहीं नगर थाने की पुलिस ने हरियाणा के चालक देवेंद्र कुमार और खलासी समराज कुमार जबकि खानपुर निवासी लखींद्र पासवान के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस सभी को जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है.

samastipur
प्रीतिश कुमार सदर डीएसपी
Intro:समस्तीपुर पुलिस ने शराब तक अनोखे अंदाज में हो रहे शराब तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए ₹1000000 की शराब बरामद करते हुए शराब तस्कर सहित ड्राइवर खलासी को किया गिरफ्तार नगर थाने एवं गुप्त मुफस्सिल थाने को गुप्त सूचना मिली थी कि मुसरीघरारी के रास्ते से एक कव्वाली ट्रक यूपी नंबर पर भारी मात्रा में शराब जा रही है।Body:मुफस्सिल एवं नगर थाने की पुलिस ने गोलंबर चौराहा पर घेराबंदी करते हुए यूपी नंबर ट्रक को रोका और जब तहकीकात किया तो पुलिस हैरान रह गई ट्रक के अंदर बने रैक में भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया वहीं एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार करते हुए ड्राइवर खलासी को हिरासत में ले लिया गया पूछताछ के तस्कर ने बताया कि वो खानपुर ट्रक को ले जारहे थे ड्राइवर ने बताया कि उसे हरेक टिप की बिस हजार रुपये मिलता है ।Conclusion:वहीं इस मामले को लेकर सदर डीएसपी पत्रकारों बताया कि चालक से पूछताछ करने पर ट्रक के अंदर बने चेंबर से शराब होने की बात बताया तथा पुनः चालक एवं खलासी द्वारा ट्रक के बाएं तरफ नट खोल कर एक पटरी निकाला तो चेंबर के अंदर रखा शराब की कार्टून नजर आने लगा जिसे ट्रक से निकाला गया इसमें कुल 323 कार्टून शराब पाया गया चालक द्वारा बताया गया कि यह शराब गाजियाबाद से आ रहा था जिसके खानपुर में डिलीवरी करना था ट्रक पर सवार तस्कर अपना नाम लखविंदर पासवान बताया और बोला शराब कुंदन महतो खानपुर उतरी के पास डिलेवर होना था । वही नगर थाने की पुलिस ने चालक देवेंद्र कुमार जिला हरियाणा खलासी समराज कुमार जिला हरियाणा लखींद्र पासवान थाना खानपुर के विरूद्ध मामला दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है
बाईट प्रीतिश कुमार सदर डीएसपी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.