समस्तीपुर: 'जहां चाह, वहां राह' दिल में यही जज्बा लिए समस्तीपुर के संजय राय विश्वपटल पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. अपनी आर्थिक तंगी को दरकिनार कर संजय अपने देश अपने राज्य के लिए कुछ करना चाहते हैं. उनका सेलेक्शन साउथ एशियाई ड्रैगन बोट चैंपियनशिप के लिए हुआ है.
समस्तीपुर के एक छोटे से गांव के रहने वाले संजय भारतीय टीम का हिस्सा बनेंगे. इस खबर के बाद एक ओर जहां गांव भर में खुशी का माहौल है. वहीं, दूसरी ओर संजय को कई अन्य चिंताएं सता रही हैं. संजय बताते हैं कि आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण वह उस तरह की डाइट फॉलो नहीं कर पाते हैं, जैसी उन्हें करनी चाहिए.
बचपन से था खेल के प्रति झुकाव
संजय जिला मुख्यालय से सटे कोरबद्धा गांव के निवासी हैं. बचपन से ही खेल के प्रति उनका खासा झुकाव रहा. नतीजतन उन्होंने दर्जनों खेलों में हिस्सा लिया और कई मेडल अपने नाम किए. आगामी 22 से 24 अक्टूबर के बीच वह पंजाब के सुल्तानपुर में होने वाले साउथ एशियाई ड्रैगन बोट चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.
हासिल कर चुके हैं दर्जनों पदक
इसके पहले भी संजय ने कई चैंपियनशिप में हिस्सा लिया है. पहले भी उन्हें ब्रॉन्ज, सिल्वर और कई गोल्ड मेडल मिल चुके हैं. भारतीय टीम की तरफ से देश को प्रतिनिधित्व करने का यह पहला मौका उन्हें मिला है. संजय बताते हैं कि वह काफी उत्साहित हैं. हालांकि, उनमें सरकार के उदासीन रवैऐ के प्रति नाराजगी भी है. वह कहते हैं कि इतने मेडल जीतने के बावजूद भी सरकार उनकी कोई मदद नहीं कर रही है.