ETV Bharat / state

अतिक्रमण की दंश से कराह रहा शहर, मुख्य सड़कों पर ही सजती हैं दुकानें

अतिक्रमण से समस्तीपुरवासी हलकान हैं. शहर की मुख्य सड़कों पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. जिससे लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

अतिक्रमण से हलकान समस्तीपुरवासी
author img

By

Published : Jul 1, 2019, 6:53 PM IST

समस्तीपुर: इन दिनों शहर अतिक्रमण से हलकान है. स्टेशन रोड, मारवाड़ी बाजार, गोला रोड, फ्लाई ओवर गुमटी जैसे कई प्रमुख सड़कों पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. इन सड़कों पर ही बाजार सजते हैं. इन सड़कों पर पैदल चलना मुहाल है तो कई स्थानों पर दिनभर जाम की समस्या बनी रहती है.

अतिक्रमण से हलकान समस्तीपुरवासी

प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं
मामले में प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाते. बीते दिनों प्रशासन ने बड़े पैमाने पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की थी. जाम से लोगों को राहत देने के लिए कई सड़कों को निर्धारित समय सीमा के अंदर वन-वे भी किया गया था. लेकिन इसका असर कुछ दिन ही देखने को मिला. उसके बाद सड़कों पर वापस दुकानें सजने लगीं. वैसे नगर परिषद के वरीय अधिकारी ने जल्द उचित कार्रवाई का भरोसा दिया.

स्थानीय लोग परेशान
स्थानीय लोगों की माने तो बेतरतीब बिखरी दुकाने हैं, तो वहीं दूसरी ओर अवैध रुप से पार्किंग के कारण भी सड़कों पर पैर रखने की जगह नहीं होती है. प्रशासन भी इस समस्या पर चुप्पी साधे बैठा है. अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाते.

समस्तीपुर: इन दिनों शहर अतिक्रमण से हलकान है. स्टेशन रोड, मारवाड़ी बाजार, गोला रोड, फ्लाई ओवर गुमटी जैसे कई प्रमुख सड़कों पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. इन सड़कों पर ही बाजार सजते हैं. इन सड़कों पर पैदल चलना मुहाल है तो कई स्थानों पर दिनभर जाम की समस्या बनी रहती है.

अतिक्रमण से हलकान समस्तीपुरवासी

प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं
मामले में प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाते. बीते दिनों प्रशासन ने बड़े पैमाने पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की थी. जाम से लोगों को राहत देने के लिए कई सड़कों को निर्धारित समय सीमा के अंदर वन-वे भी किया गया था. लेकिन इसका असर कुछ दिन ही देखने को मिला. उसके बाद सड़कों पर वापस दुकानें सजने लगीं. वैसे नगर परिषद के वरीय अधिकारी ने जल्द उचित कार्रवाई का भरोसा दिया.

स्थानीय लोग परेशान
स्थानीय लोगों की माने तो बेतरतीब बिखरी दुकाने हैं, तो वहीं दूसरी ओर अवैध रुप से पार्किंग के कारण भी सड़कों पर पैर रखने की जगह नहीं होती है. प्रशासन भी इस समस्या पर चुप्पी साधे बैठा है. अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाते.

Intro:अतिक्रमण के दंश से कराह रहा शहर , यंहा के मुख्य सड़कों पर ही सजती है दुकानें । एक तरफ जंहा आने वाले होते है हलकान , वंही यातायात में लगने वाले महाजाम का कोई सीमा नही । वैसे समय समय पर परिषद प्रशासन का अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही जरूर होती है । लेकिन महज कुछ घण्टो में फिर वही हाल ।


Body:शहर का कोई भी मुख्य सड़क हो , चाहे स्टेशन रोड हो या मारवाड़ी बाजार , गोला रोड हो या फिर फ्लाई ओवर गुमटी । शहर का लगभग सभी प्रमुख हिस्सा अतिक्रमण का शिकार है । एक तरह से यंहा के सड़को पर ही बाजार सजता है । जाहिर तौर पर इसका असर यंहा आने जाने वाले राहगीरों को ही उठाना पड़ता है । कई स्थानों पर तो पैदल चलना मुहाल है तो कई स्थानों पर दिन भर जाम की समस्या बनी रहती है । लेकिन आश्चर्य इस बात का है की , इसको लेकर कोई प्रशासनिक कार्यवाही नही । महीने छह महीने में कभी कभी नगर परिषद प्रशासन की सख्ती जरूर शुरू होती है , लेकिन इसका असर एक दो दिनों से ज्यादा नही दिखता । तो सवाल क्या शहर को अतिक्रमण से बचाने का कोई उपाय नही । वैसे इस मामले पर नगर परिषद के वरीय अधिकारी ने जल्द उचित कार्यवाही का भरोसा दिया ।

बाईट - रजनीश कुमार , एक्सक्यूटिव ऑफिसर , नगर परिषद , समस्तीपुर ।

वीओ - दरअसल अतिक्रमण सिर्फ इसी शहर की समस्या नही , लेकिन यह बात भी सही है की , यंहा इन अतिक्रमणकारियों को प्रशासन का भी कोई खौफ नही । जिस तरह प्रमुख सड़को पर बाजार सजी हुई है और प्रशासन भी मुखदर्शक बना बैठा , इससे तो यही लगता है की , इन लोगों को प्रशासन की ही सरपरस्ती मिली हुई है । बहरहाल इन हालातों से आम आवाम खासा परेशान है ।

बाईट - स्थानीय लोग ।


Conclusion:गौरतलब है की , बीते कुछ माह पहले ही परिषद प्रशासन ने बड़े पैमाने पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही की थी । यही नही जाम से हलकान लोगों को राहत देने को लेकर , कई सड़को को निर्धारित समय सीमा के अंदर वनवे भी किया गया । लेकिन इसका असर कुछ दिन ही दिखा , फिर वही हाल । सड़को पर सजने लगे दुकान ।

अमित कुमार की रिपोर्ट ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.