ETV Bharat / state

समस्तीपुर: वोटर्स को रिझाने आखिरी वक्त में नेताओं और पार्टियों ने झोंकी ताकत

समस्तीपुर में सोमवार को वोटिंग होनेवाली है. ऐसे में सियासी दलों ने भी पूरी ताकत झोंक दी है. सभी दल वोटर्स को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते है.

मतदाता
author img

By

Published : Apr 27, 2019, 6:54 PM IST

समस्तीपुर: जिले की सुरक्षित सीट समस्तीपुर और उजियारपुर लोकसभा की जंग अब आखिरी पड़ाव पर है. 29 अप्रैल यानी सोमवार को यहां वोट डाले जाएंगे. जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव को लेकर तमाम तैयारी पूरी कर ली है. साथ ही सियासी दलों की धड़कन भी बढ़ी हुई है.

बूथ मैनेजमेंट पर फोकस
निष्पक्ष शांतिपूर्ण मतदान के लिए डीएम कार्यालय में नियंत्रण कक्ष की शुरूआत कर दी गई है.यह अगले 30 अप्रैल तक चुनाव से जुड़ी सभी छोटे बड़े मसले पर नजर रखेगा. मतदान का वक्त करीब आते ही सियासी दलों ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. घर घर जनसंपर्क के साथ साथ अब बूथ मैनेजमेंट पर पूरा फोकस हो रहा है. दोनों सीटों को लेकर इस आखिरी वक्त के जंग में कोई दल पीछे रहना नही चाहता.

चुनाव को तैयार नेता

सभी को जीत का भरोसा
इस आखिरी वक्त में सभी दल और नेता आक्रामक भी है और अपनी आखरी सियासी चाल चलने में भी लगे हैं. समस्तीपुर और उजियारपुर की सीट एनडीए से छीनने को लेकर महागठबंधन ने भी पूरी ताकत लगा दी है. महागठबंधन नेताओं का मानना है कि जिले की जनता महागठबंधन के पक्ष में वोटिंग करेगी.

समस्तीपुर: जिले की सुरक्षित सीट समस्तीपुर और उजियारपुर लोकसभा की जंग अब आखिरी पड़ाव पर है. 29 अप्रैल यानी सोमवार को यहां वोट डाले जाएंगे. जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव को लेकर तमाम तैयारी पूरी कर ली है. साथ ही सियासी दलों की धड़कन भी बढ़ी हुई है.

बूथ मैनेजमेंट पर फोकस
निष्पक्ष शांतिपूर्ण मतदान के लिए डीएम कार्यालय में नियंत्रण कक्ष की शुरूआत कर दी गई है.यह अगले 30 अप्रैल तक चुनाव से जुड़ी सभी छोटे बड़े मसले पर नजर रखेगा. मतदान का वक्त करीब आते ही सियासी दलों ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. घर घर जनसंपर्क के साथ साथ अब बूथ मैनेजमेंट पर पूरा फोकस हो रहा है. दोनों सीटों को लेकर इस आखिरी वक्त के जंग में कोई दल पीछे रहना नही चाहता.

चुनाव को तैयार नेता

सभी को जीत का भरोसा
इस आखिरी वक्त में सभी दल और नेता आक्रामक भी है और अपनी आखरी सियासी चाल चलने में भी लगे हैं. समस्तीपुर और उजियारपुर की सीट एनडीए से छीनने को लेकर महागठबंधन ने भी पूरी ताकत लगा दी है. महागठबंधन नेताओं का मानना है कि जिले की जनता महागठबंधन के पक्ष में वोटिंग करेगी.

Intro:समस्तीपुर जिले के समस्तीपुर सुरक्षित एव उजियारपुर लोकसभा का जंग अब आखरी पड़ाव पर है । कुछ घन्टे बाद 29 अप्रेल को यंहा वोट डाले जायेंगे । जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव को लेकर तमाम तैयारी पूरी कर ली है । वंही करीब आते मतदान के वक्त ने सियासी दलों की धड़कन भी बढ़ा दी है ।


Body:चौथे चरण के जंग में 29 अप्रेल को समस्तीपुर सुरक्षित व उजियारपुर लोकसभा सीट को लेकर वोट डालें जायेंगे । अगर चुनाव से जुड़े सभी आंकड़ो पर गौर करे तो , जिले में 3300 मतदान केंद्रों पर लगभग 32.25 लाख वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे । समस्तीपुर सुरक्षित सीट की बात की जाए तो यंहा 1600 मतदान केंद्र बनाये गए है । वंही कुल मतदाताओं की संख्या 15,88,209 है । वंही उजियारपुर में 1700 मतदान केंद्रों पर 16,36,983 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे । मतदान को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने को लेकर डीएम कार्यालय में नियंत्रण कक्ष काम करने लगा है । वंही यह अगले 30 अप्रेल तक चुनाव से जुड़े सभी छोटी बड़ी मसले पर नजर रखेगा । वैसे मतदान का वक्त करीब आते ही सियासी दलों ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है । घर घर जनसंपर्क के साथ साथ अब बूथ मैनेजमेंट पर पूरा फोकस हो गया है। दोनों सीटों को लेकर इस आखरी वक्त के जंग में कोई दल पीछे रहना नही चाहता ।

बाईट - विश्वनाथ पासवान , चुनाव पदाधिकारी , लोजपा ।

वीओ - दरअसल हर कोई इस आखरी वक्त में आक्रामक भी है और अपनी आखरी सियासी चाल चलने में लगा है । समस्तीपुर सुरक्षित व उजियारपुर की सीट एनडीए से छीनने को लेकर महागठबंधन ने भी इस आखरी वक्त में पूरी ताकत लगा दी है । महागठबंधन नेताओं का मानना है की , बस कूच घंटे शेष , जिले की जनता महागठबंधन के पक्ष में वोटिंग करेंगे ।

बाईट -- राकेश ठाकुर , नेता , राजद ।


Conclusion:वैसे अब इस जंग में कौन हावी होता है और कौन औंधे मुंह गिरता है यह तो 23 मई को साफ होगा। लेकिन वोटर को अपने पक्ष में करने के इस आखरी कुछ घन्टे कोई भी दल चूकना नही चाहता । दरअसल मतदान के पहले के यही कुछ घन्टे जीत और हार की कभी कभी पूरी पटकथा लिख देती है ।

अमित कुमार की रिपोर्ट ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.