समस्तीपुर: जिले की सुरक्षित सीट समस्तीपुर और उजियारपुर लोकसभा की जंग अब आखिरी पड़ाव पर है. 29 अप्रैल यानी सोमवार को यहां वोट डाले जाएंगे. जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव को लेकर तमाम तैयारी पूरी कर ली है. साथ ही सियासी दलों की धड़कन भी बढ़ी हुई है.
बूथ मैनेजमेंट पर फोकस
निष्पक्ष शांतिपूर्ण मतदान के लिए डीएम कार्यालय में नियंत्रण कक्ष की शुरूआत कर दी गई है.यह अगले 30 अप्रैल तक चुनाव से जुड़ी सभी छोटे बड़े मसले पर नजर रखेगा. मतदान का वक्त करीब आते ही सियासी दलों ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. घर घर जनसंपर्क के साथ साथ अब बूथ मैनेजमेंट पर पूरा फोकस हो रहा है. दोनों सीटों को लेकर इस आखिरी वक्त के जंग में कोई दल पीछे रहना नही चाहता.
सभी को जीत का भरोसा
इस आखिरी वक्त में सभी दल और नेता आक्रामक भी है और अपनी आखरी सियासी चाल चलने में भी लगे हैं. समस्तीपुर और उजियारपुर की सीट एनडीए से छीनने को लेकर महागठबंधन ने भी पूरी ताकत लगा दी है. महागठबंधन नेताओं का मानना है कि जिले की जनता महागठबंधन के पक्ष में वोटिंग करेगी.