समस्तीपुर: नियत समय पर ट्रेनों का परिचालन करने में समस्तीपुर रेल डिवीजन (Samastipur Rail Division) पूरे देश मे अव्वल आया है. समस्तीपुर रेल डिवीजन ने सही टाइम टेबल के मामले में सभी को पछाड़ दिया. पूर्व मध्य रेल के पांच मंडलों और भारतीय रेलवे के सभी 67 रेल मंडलों में यह डिवीजन प्रथम स्थान हासिल किया है.
यह भी पढ़ें - Samastipur Rail Division: 9 जून से डेमू ट्रेन का परिचालन, समस्तीपुर रेल डिवीजन का फैसला
ट्रेन की बोगी व स्टेशनों पर मिथिला पेंटिंग के जरिये अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपना खास पहचान बनाने वाले समस्तीपुर रेल डिवीजन एक बार फिर देश स्तर पर अपने मेहनत के बलबूते खास स्थान बनाया है. दरअसल, देश स्तर पर समय पर ट्रेनों के परिचालन के मामले में यह डिवीजन अव्वल आया है.
पूर्व मध्य रेल मंडल के अधिकारी ने बताया कि पूर्व मध्य रेल के पांच मंडलों में समस्तीपुर रेल मंडल ने नीयत समय पर ट्रेनों का परिचालन करने में पहले स्थान पर आया है. उन्होंने कहा कि यह ही नहीं यह मंडल गाड़ियों के शत-प्रतिशत समय पर परिचालन में भारतीय रेलवे के सभी 67 रेल मंडलों में भी अव्वल आया है. इसके द्वारा तीस दिनों तक हर रेल खंड पर ट्रेनों का ससमय परिचालन किया गया.
गौरतलब है की, इसके पहले भी कर्मचारियों के वैक्सिनेशन, स्टेशनों के साफ सफाई, माल ढुहाई और अन्य कई क्षेत्र ने यह डिवीजन, पूर्व मध्य रेलवे के सभी पांच मंडल में अपना खास स्थान बनाता रहा है.
यह भी पढ़ें - कोरोना को लेकर समस्तीपुर रेल डिवीजन अलर्ट, जारी दिशा-निर्देश