समस्तीपुर: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है. इसी क्रम में 'हर घर नल जल योजना' की रैंकिंग जारी की गई है. वहीं बिहार सरकार का सात निश्चय योजना समस्तीपुर में दम तोड़ता नजर आ रहा है. दरअसल विभागीय आंकड़ों पर गौर करे तो जिले में चल रहे 'हर घर नल जल योजना' शहर काफी पिछड़ता जा रहा है.
वित्तीय वर्ष 2019-20 में जिले के 5210 वार्डों के 828277 घरों में नल का जल पहुंचाने का काम शुरू किया गया. इसी क्रम में वर्तमान वित्तीय वर्ष के जून तक इसमे 83 फीसदी काम हुआ, जो कि प्रदेश के रैंकिंग में 16वें स्थान पर है.
निर्धारित लक्ष्य का 62 फीसदी काम
वहीं जिले के शहरी इलाकों में 60 वार्डों के 21304 घरों में नल का जल पंहुचाने के कुल लक्ष्य का महज 62 फीसदी ही काम हुआ. योजना के संबंध में प्रदेश के शहरी रैंकिंग जिला 29वें स्थान पर दर्ज किया गया है. इतना ही नहीं विशेषज्ञों के मुताबिक योजना को लेकर जारी रैंकिंग और धरातल में भी काफी असमानता है.