ETV Bharat / state

रोसड़ा के सेंट्रल बैंक में लूट: चंद घंटे में दबोचे गए सभी 6 लुटेरे, लूटी गई रकम भी बरामद - सेंट्रल बैंक की एरौत शाखा में लूट

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की रोसड़ा शाखा में लूट (Robbery in Rosera Branch of Central Bank of India) हुई है. अपराधियों ने 60 लाख से भी अधिक रुपये की लूटपाट की है. इस मामले में सभी छह आरोपी कैश के साथ गिरफ्तार कर लिए गए हैं

समस्तीपुर में बैंक लूट
समस्तीपुर में बैंक लूट
author img

By

Published : Dec 12, 2022, 12:54 PM IST

Updated : Dec 12, 2022, 8:01 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में बैंक लूट (bank robbery in samastipur) का मामला सामने आया है. जहां आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने रोसड़ा सेंट्रल बैंक में घुसकर 66 लाख रुपये की लूट लिए. हालांकि ग्रामीणों की सूझबूझ से लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे दोअपराधी को पकड़ लिया गया. कुछ ही घंटे बात अन्य 4 लुटेरों को भी कैश के साथ दबोच लिया गया. सभी आरोपियों से लूट की पूरी रकम बरामद हो चुकी है.

ये भी पढ़े़ं- समस्तीपुर: गार्ड और पब्लिक की सजगता से बैंक में लूट का प्रयास असफल, एक बदमाश गिरफ्तार, 6 फरार

समस्तीपुर में लाखों की लूट: बता दें कि बिहार में अपराधियो का मनोबल सांतवे आसमान पर है. जिसके कारण अपराधी दिन-दहाड़े बड़ी वारदातों को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं. ताजा मामला समस्तीपुर का है. जहां सेंट्रल बैंक की एरौत शाखा में सोमवार को हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोलकर 66 लाख लूट लिए थे. हालांकि ग्रामीणों ने रुपये के बैग सहित दो आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस भी एक्टिव हुई तो शाम होते होते सभी 6 लुटेरों को पुलिस ने दबोच लिया.

जांच में जुटी पुलिस: इससे पहले जिले में बड़ी लूट की घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुटी. ग्रामीणों के द्वारा पकड़े गए अपराधी को गिरफ्तार कर पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. बैंक में लूट की घटना के बाद हजारों की संख्या में लोग सेंट्रल बैंक के बाहर मौजूद हैं. वहीं रोसड़ा डीएसपी भी दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए. डीएसपी के मुताबिक पूरे इलाके को सील कर छापेमारी की जा रही थी. गौरतलब है कि बीते एक सप्ताह में इलाके में तीन जगहों पर लूटपाट और चोरी की वारदात सामने आई है.

"आधे दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने बैंक पर धावा बोल दिया और सभी कर्मियों को कब्जे में लेकर लगभग 60 लाख से ऊपर रुपया लेकर फरार हो गया. ग्रामीणों की मदद से दो अपराधी को पकड़ने में कामयाबी मिली है".- चश्मदीद कैशियर

ये भी पढ़े़ं- समस्तीपुर में दिनदहाड़े लूट: ज्वेलरी दुकान में मालिक-कर्मचारियों को बंधक बनाकर 1 करोड़ की लूट

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में बैंक लूट (bank robbery in samastipur) का मामला सामने आया है. जहां आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने रोसड़ा सेंट्रल बैंक में घुसकर 66 लाख रुपये की लूट लिए. हालांकि ग्रामीणों की सूझबूझ से लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे दोअपराधी को पकड़ लिया गया. कुछ ही घंटे बात अन्य 4 लुटेरों को भी कैश के साथ दबोच लिया गया. सभी आरोपियों से लूट की पूरी रकम बरामद हो चुकी है.

ये भी पढ़े़ं- समस्तीपुर: गार्ड और पब्लिक की सजगता से बैंक में लूट का प्रयास असफल, एक बदमाश गिरफ्तार, 6 फरार

समस्तीपुर में लाखों की लूट: बता दें कि बिहार में अपराधियो का मनोबल सांतवे आसमान पर है. जिसके कारण अपराधी दिन-दहाड़े बड़ी वारदातों को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं. ताजा मामला समस्तीपुर का है. जहां सेंट्रल बैंक की एरौत शाखा में सोमवार को हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोलकर 66 लाख लूट लिए थे. हालांकि ग्रामीणों ने रुपये के बैग सहित दो आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस भी एक्टिव हुई तो शाम होते होते सभी 6 लुटेरों को पुलिस ने दबोच लिया.

जांच में जुटी पुलिस: इससे पहले जिले में बड़ी लूट की घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुटी. ग्रामीणों के द्वारा पकड़े गए अपराधी को गिरफ्तार कर पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. बैंक में लूट की घटना के बाद हजारों की संख्या में लोग सेंट्रल बैंक के बाहर मौजूद हैं. वहीं रोसड़ा डीएसपी भी दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए. डीएसपी के मुताबिक पूरे इलाके को सील कर छापेमारी की जा रही थी. गौरतलब है कि बीते एक सप्ताह में इलाके में तीन जगहों पर लूटपाट और चोरी की वारदात सामने आई है.

"आधे दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने बैंक पर धावा बोल दिया और सभी कर्मियों को कब्जे में लेकर लगभग 60 लाख से ऊपर रुपया लेकर फरार हो गया. ग्रामीणों की मदद से दो अपराधी को पकड़ने में कामयाबी मिली है".- चश्मदीद कैशियर

ये भी पढ़े़ं- समस्तीपुर में दिनदहाड़े लूट: ज्वेलरी दुकान में मालिक-कर्मचारियों को बंधक बनाकर 1 करोड़ की लूट

Last Updated : Dec 12, 2022, 8:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.