समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर जिले में पुलिस ने दलसिंहसराय और उजियारपुर से चार अपराधियों को गिरफ्तार (4 Criminals Arrested In Samastipur) किया है. इनके पास से लूट की तीन मोबाइल एवं दो मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. समस्तीपुर एसपी की ओर से सदर डीएसपी सेहबान हबीब फखरी के नेतृत्व में गठित एसआईटी की टीम ने अपराधियों की गिरफ्तारी की. सरायरंजन थाना क्षेत्र के सज्जा चौक पर बाइक सवार युवक को लूट लिया था. पीड़ित युवक ने इस मामले को लेकर सारा रंजन थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था
ये भी पढ़ें : छपरा में चर्चित चांदी लूट कांड का खुलासा: एक महिला समेत 8 आरोपी गिरफ्तार, 38 किलो चांदी बरामद
अपराधी दलसिंहसराय और उजियारपुर से गिरफ्तार : सदर डीएसपी सेहबान हबीब फखरी ने आगे बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी दलसिंहसराय और उजियारपुर के रहने वाले हैं. गिरफ्तार अपराधियों का अपराधिक इतिहास है. सभी पर डकैती, लूट, हत्या जैसे संगीन मामले बिहार के 6-7 जिलों में दर्ज हैं. हाल के दिनों में इस गिरोह के सदस्य जिले के सीमावर्ती इलाके में लूटपाट की वारदात को संलिप्त थे.हबीब फखरी ने अपने कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में सोनू कुमार दलसिंहसराय नीरज कुमार दलसिंहसराय राहुल कुमार उजियारपुर शम्स तबरेज को तीन लूट के मोबाइल एवं दो लूट के मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
"गिरफ्तार सभी अपराधी दलसिंहसराय और उजियारपुर के रहने वाले हैं. गिरफ्तार अपराधियों का अपराधिक इतिहास है. सभी पर डकैती, लूट, हत्या जैसे संगीन मामले बिहार के 6-7 जिलों में दर्ज हैं. गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. " -हबीब फखरी, सदर डीएसपी सेहबान
ये भी पढ़ें : दुरंतो एक्सप्रेस लूटकांड के बाद रेलवे का विशेष निर्देश, यात्रियों की सुरक्षा के लिए दो स्पेशल टीम गठित