समस्तीपुर: एक महीने तक चलने वाला सड़क सुरक्षा माह का आज समाहरणालय परिसर में आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन परिवहन पदाधिकारी और अपर समाहर्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया एक माह तक चलने वाला सड़क सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन एक जागरूकता रथ को भी रवाना किया गया, जो इलाके में जाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य करेगा.
वहीं, परिवहन पदाधिकारी ने बताया सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर सबसे पहले स्टूडेंट मोटर चालक को सड़क पर चलने को लेकर जागरूक किया जाएगा. ताकि वह सड़क पर सुरक्षित चलें.
ये भी पढ़ें: कैमूर में शुरू हुआ सड़क सुरक्षा माह, डीएम ने किया जागरूकता रथ को रवाना
लोगों की जिंदगी अनमोल है. इसकी सुरक्षा सबकी जिम्मेदारी है. सड़क हादसे में हर दिन मरने वालों की संख्या चिंतित करती है. इसी को ध्यान में रखकर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा हर साल राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जाता है.