समस्तीपुर: समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिस तरह अनर्गल बयानबाजी कर रही है, वास्तविकता कुछ और ही है. साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने चुनाव के दौरान सेना और आतंकवाद पर बोलने से मना किया है. फिर भी एनडीए नेता अनर्गल बयानबाजी कर देश की जनता को दिग्भर्मित कर रहे हैं.
विकास का कोई काम नहीं किया गया- अख्तरुल इस्लाम साहिल
राजद प्रवक्ता ने सेना के अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा कि सेना के अधिकारी ने कहा है कि सेना पर टीका टिप्पणी नहीं होनी चाहिए. लेकिन प्रधानमंत्री और अमित शाह आतंकवाद, सेना और पाकिस्तान की बात पर अपना बयानबाजी कर रहे हैं. क्योंकि उनका कोई रिपोर्ट कार्ड नहीं है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि एनडीए सरकार ने पांच साल में कोई काम नहीं किया है. यह सब मेन मुद्दे को भटकाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग आतंकी विचारधारा के लोग हैं. जिसके कारण देश की स्थिति बद से बदतर हो गई है.
मिली जुली सरकार ही करती है विकास का कार्य- साहिल
अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि देश में बड़ा काम करने के लिए मिली जुली सरकार ही कारगर रहती है. जब मोदी जैसे प्रचंड बहुमत वाली सरकार बनती है तो गरीबों के लिए कोई काम नहीं करती है. जो कभी भी कामयाब सरकार नहीं हो सकती है. आगे उन्होंने कहा कि बिहार में कर्पूरी ठाकुर के मिली जुली सरकार बनी तो बिहार का विकास हुआ था. वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मनमानी पर उतर आए हैं.