समस्तीपुर: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पूरे देश में आधी आबादी को लेकर जश्न मनाया जा रहा है. वहीं मोरवा विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक रणविजय साहू ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. विधायक ने कहा है कि सड़क से लेकर सदन तक आधी आबादी की भागीदारी हो, तब सही मायने में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का महत्व समझ में आएगा.
ये भी पढ़ें: पटना: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सफाई कर्मियों ने की आर्थिक सम्मान देने की मांग
समस्तीपुर शहर में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे मोरवा के राजद विधायक ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा और बताया कि महिलाओं को अपना अधिकार मिलना चाहिए.
ये भी पढ़ें: बौआ देवीः 12 साल में बाल विवाह होने के बावजूद हाथों से गढ़ी अपनी मुकाम
"सदन में महिला आरक्षण बिल क्यों नहीं पास हो रहा है. सरकार महिलाओं के विकास के लिए गंभीर नहीं है. सरकार को सिर्फ महिलाओं का वोट चाहिए. हम अपील करना चाहते हैं कि महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को अपना अधिकार मिले. महिलाओं को विशेष पैकेज देने की बात सरकार को करना चाहिए. ताकि महिलाओं का विकास हो. आज देश की आधी आबादी सरकार से दुखी है. महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को अधिकार मिले तब समाज का विकास होगा"- रणविजय साहू, राजद विधायक