समस्तीपुरः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में यात्रा निकाल रहे हैं. 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' के जरिए नीतीश सरकार को घेरने की कोशिश में जुटे हैं. 5 मार्च को जिले के पटोरी में तेजस्वी यादव जनसभा करेंगे. नेता प्रतिपक्ष के कार्यक्रम को सफल बनाने में आरजेडी नेता और कार्यकर्ता लगातार जुटे हैं.
पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इस जनसभा के जरिए जिले में चुनावी शंखनाद करने जा रहे हैं. पटोरी में बेरोजगारी के मुद्दे पर हुंकार भर चुनाव को लेकर पार्टी की तरफ से जनता के बीच में अपनी बात रखेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी में पार्टी नेता जुटे हैं. जिले के विभिन्न हिस्सों में जनसम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है. जिला मुख्यालय में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बैठक कर तैयारी के बारे में चर्चा की. पार्टी नेताओं का दावा है कि तेजस्वी यादव के जनसभा में 50 हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे.
युवाओं पर आरजेडी की नजर
बहरहाल, बेरोजगारी जैसे अहम मुद्दों के जरिए आरजेडी युवाओं को गोलबंद करने में जुटा है. आरजेडी इस मुहिम के जरिए जिले के सभी 10 विधानसभा सीट पर अपनी साख मजबूत करने की कोशिश में जुट गई है.