समस्तीपुर: चुनावी सरगर्मी पूरी तरह परवान पर चढ़ चुकी है. समस्तीपुर जिले में दूसरे और तीसरे चरण में चुनाव होना है. इसी के चलते बीते बुधवार को मोहद्दीनगर से आरजेडी से दो बार विधायक रह चुकी प्रदेश प्रवक्ता डॉ ऐज्या यादव ने पटोरी अनुमंडल कार्यालय में अपना पर्चा दाखिल किया. वहीं, इसी सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजेश कुमार सिंह ने भी नामांकन दाखिल किया है.
दोनों प्रत्याशियों ने किया जीत का दावा
नामांकन दाखिल करने के बाद ऐज्या यादव ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि इस बार पूरे प्रदेश में तेजस्वी यादव की लहर चल रही है. उन्होंने कहा कि दस लाख युवाओं को रोजगार देने की घोषणा के बाद युवा वर्ग खासकर बेरोजगारों में तेजस्वी यादव के प्रति जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी राजेश सिंह ने भी अपनी जीत को पक्की बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए विकास के मुद्दे के साथ हम इस चुनाव मैदान में आ रहे हैं और इस बार भी एनडीए की सरकार बनना तय है.
नामांकन प्रक्रिया को लेकर प्रशासन मुस्तैद
वहीं, नामांकन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की बात की जाए तो पूरे अनुमंडल कार्यालय परिसर के चारों तरफ मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसके अलावा पूरे कार्यलय में कैमरों से भी निगरानी रखी जा रही है.