समस्तीपुर: जिले के मलकलीपुर डयोढ़ी गांव के ठाकुरबाड़ी से 8 किलो वजनी राधाकृष्ण की मूर्ति चोरी हो गई. मूर्ति चोरी को लेकर ठाकुरबाड़ी की महिला सेविका शकुंतला देवी ने थाने में आवेदन देकर अज्ञात चोरों पर प्राथमिकी दर्ज कराई.
दर्ज प्राथमिकी में ठाकुरबाड़ी की सेविका ने बताया कि वह रोज सुबह शाम ठाकुरबाड़ी की सफाई के पश्चात राधा कृष्ण की मूर्ति की पूजा किया करती थी. बुधवार की शाम पूजा करने के बाद ठाकुरबाड़ी के गेट में ताला लगाकर वह घर आलमपुर चली गई. गुरुवार की सुबह जब वह ठाकुरबाड़ी की सफाई करने पहुंची तो राधाकृष्ण की मूर्ति गायब थी. महिला सेविका ने बताया कि ठाकुरबाड़ी में रखी मूर्ति अष्टधातु निर्मित थी. जिसका वजन 8 किलोग्राम था.
घटना की जानकारी पर विद्यापतिनगर थाने के एसएचओ शिवजी पासवान ने ठाकुरबाड़ी पहुंचकर आसपास के लोगों से विस्तृत जानकारी लेते हुए बताया कि पुलिस ने मूर्ति चोरों की पहचान कर मूर्ति बरामद कर छापेमारी शुरू कर दी है.