समस्तीपुर: बिहार में उपचुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है. जिले के सुरक्षित लोकसभा सीट पर शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सभी बूथों पर सुरक्षाकर्मियों की विशेष व्यवस्था की गई है. 200 माइक्रो ऑब्जर्बर की मदद से लोगों पर नजर रखी जाएगी. इसके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट और जिला मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है.
शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पुलिस विभाग की ओर से क्यूआरटी टीम का गठन किया गया है. इसके साथ ही जिला मुख्यालय में कंट्रोल रूम भी शुरू कर दिया गया है. जिससे सूचना संबंधित अधिकारियों को दी जाएंगी.
ऐप से होगी वोटरों की पहचान
लोकसभा उपचुनाव में 17 सौ बूथों पर मतदान होगा. इसको लेकर सभी पुलिस अधिकारी और मजिस्ट्रेट ईवीएम मशीन लेकर अपने बूथों पर रवाना हो गए हैं. वहीं, इस बार मोबाइल ऐप से वोटरों की पहचान होगी. बता दें कि देश में पहली बार मोबाइल ऐप से मतदाताओं की फोटो की पहचान और मिलान हो रहा है. इसे प्रयोग के तौर पर सिर्फ समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र में लागू किया गया है. इस ऐप के माध्यम से वोटरों को दिए गए पर्ची का क्यूआर कोड स्कैन किया जाएगा. स्कैन के साथ वोटर की तस्वीर के साथ नाम आएगा. जिससे मतदानकर्मी उसकी पहचान आसानी से कर सकते हैं.
बगैर इंटरनेट चलेगा ऐप
बता दें कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी मोबाइल ऐप का प्रयोग किया जाएगा. मोबाइल में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसकी निगरानी की जाएगी और डेटा अपलोड किया जाएगा. बता दें कि यह इंटरनेट के बगैर भी काम करेगा.
सुरक्षा चाक चौबंद
सुरक्षा के संबंध में उप विकास आयुक्त वरुण मिश्रा ने बताया कि पूरे जिले को सील कर दिया गया है. सभी बॉर्डर एरिया में पुलिसबलों की तैनाती की गई है. वहीं, आने जाने वाले सभी वाहनों की गंभीरता से जांच ही रही है. उन्होंने कहा कि भयमुक्त मतदान कराने कि लिए यह सख्ती बरती जा रही है.
21 अक्टूबर को होगा मतदान
बता दें कि 21 अक्टूबर यानी सोमवार को सुबह 7 बजे से लेकर 5 बजे तक मतदान होगा. जिसको लेकर समाहरणालय के सभाकक्ष में विधानसभा वाइज कंट्रोल रूम की भी स्थापना की गई है. जो रविवार शाम 5 बजे से लेकर सोमवार शाम 5 बजे तक कार्यरत रहेगा.