समस्तीपुर: समस्तीपुर में 15 फरवरी 2021 को जिले के 20 समितियों के कार्यकारणी का चुनाव होने जा रहा है. बहरहाल मतदान को लेकर जिला सहकारिता विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. जानकारी के अनुसार, जिले में इस चुनाव को लेकर 62 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां 31 हजार 74 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिला सहकारिता पदाधिकारी अजय कुमार भारती के अनुसार, चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व कोविड गाइडलाइन के तहत कराने को लेकर तमाम इंतजाम किए गए हैं.
450 मतदाता पर एक मतदान केंद्र
खासतौर पर बिहार निर्वाचन प्राधिकार के दिशा निर्देश अनुसार, इस बार के चुनाव में 700 की जगह 450 मतदाता पर एक मतदान केंद्र बनाया गया है. वहीं मतदान के बाद उसी तारीख को मतगणना भी कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें- बिहार: कोरोना टेस्ट में गड़बड़ी! सिविल सर्जन समेत 10 अफसर सस्पेंड
निर्विरोध निर्वाचन भी तय
गौरतलब है कि इस पैक्स चुनाव को लेकर जिले के 20 समितियों में छह समितियों का निर्विरोध निर्वाचन होना तय हो गया है. जिसमें पूसा प्रखंड के पांच व समस्तीपुर ब्लॉक के एक समिति शामिल हैं.