समस्तीपुर: कोरोना संकट के बीच जिला शिक्षा विभाग को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. दरअसल विभिन्न राज्यों से आये कई हजार प्रवासी मजदूरों के बच्चों को अब गांव और टोले से तलाश कर उनका दाखिला प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में किया जाएगा.
बच्चों के लिए नामांकन अभियान
जिला शिक्षा पदाधिकारी वीरेंद्र नारायण ने बताया कि इन बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के मद्देनजर जल्द नामांकन अभियान चलाया जाएगा. खासतौर पर पांच से सात वर्ष तक के बच्चों का दाखिला क्लास एक में होगा. इसको लेकर सभी ब्लॉक के शिक्षा पदाधिकारी, एचएम, टोला शिक्षक को जरूरी निर्देश दिया गया है.
मजदूरों को गांव में मिला काम
जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार इस कोरोना काल में काफी संख्या में बाहर से आये बच्चों का जल्द बाल पंजी तैयार किया जायेगा. बता दें ऐसे बहुत से प्रवासी कामगार हैं, जिन्हें अपने गांव में काम मिल गया है. वहीं शिक्षा विभाग के इस अभियान से उनके बच्चे भी अपने गांव में पढ़ पायेंगे. साथ ही बाल पंजी तैयार होने से इससे जुड़ा डाटा भी तैयार हो सकेगा.