ETV Bharat / state

'10 लाख दो नहीं तो..' : समस्तीपुर में विदेश मंत्रालय के अधिकारी से मांगी रंगदारी, लंदन में रहते हैं ऑफिसर

Samastipur News लंदन में कार्यरत विदेश मंत्रालय के ऑफिसर से 10 लाख की रंगदारी मांगी (Extortion Demand From Foreign Ministry official) गई है. समस्तीपुर के रहने पदाधिकारी के पैतृक घर पर बदमाशों ने धमकी भरा पर्चा चिपकाया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर.

विदेश मंत्रालय के अधिकारी के समस्तीपुर स्थित घर पर चिपकाया पर्चा
विदेश मंत्रालय के अधिकारी के समस्तीपुर स्थित घर पर चिपकाया पर्चा
author img

By

Published : Dec 22, 2022, 10:01 AM IST

Updated : Dec 22, 2022, 12:11 PM IST

विदेश मंत्रालय के अधिकारी के घर बदमाशों ने चिपकाया पर्चा

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले विदेश मंत्रालय के ऑफिसर के घर पर पर्चा चिपकाया (Poster of extortion pasted) गया है. जिसमें 10 लाख की रंगदारी मांगी गई है. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी मिली है. जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कर्पूरीग्राम के रहने वाले लक्ष्मण प्रसाद सिंह (working in London Foreign Ministry in Samastipur) लंदन में कार्यरत हैं. धमकी भरा पर्चा उनके घर से बरामद किया गया है. अधिकारी के पैतृक घर में उनकी बहू और बेटी रहती हैं. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- तारापुर के JDU विधायक का कथित ऑडियो वायरल, विधायक ने सिरे से किया खारिज

विदेश मंत्रालय में कार्यरत अधिकारी से मांगी 10 लाख रंगदारी : बताया जाता है कि घर के लोग जब बाहर निकले तब बदमाशों ने दरवाजे पर रंगदारी भरा पर्चा चिपका दिया. जब घरवाले वापस लौटे तो पर्चा देख सहम उठे. जिसके बाद परिवार के लोगों ने मामले की जानकारी मुफस्सिल थाने को दी. पर्चे के सबसे नीचे राणा नावेद नाम के शख्स का नाम लिखा हुआ है. मौके पर पहुंच कर मुफस्सिल थाने की पुलिस ने लोगों से पूछताछ की और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. हालांकि इस घटना के बाद से परिवार के सभी लोग दहशत में हैं.

घर के बाहर चिपकाया रंगदारी का पर्चा: परिजनों का कहना है कि बीते 20 नवंबर को भी उनके घर पर बदमाशों ने फायरिंग की थी. इस मामले को लेकर परिवार वालों ने थाने में लिखित शिकायत की थी. परिवार के सदस्यों का आरोप है कि उस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. ऐसे में अपराधियों ने एक बार फिर से घर से बाहर धमकी भरा पर्चा चिपकाया है और पुलिस प्रशासन को खुलेआम चुनौती दी है.

इधर, इस मामले को लेकर सदर डीएसपी सेहवान हवे फखरी ने बताया कि ''मामले की छानबीन की जा रही है. जल्दी इस मामले में कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पदाधिकारी के परिवार के सदस्यों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.''

"पिछले महीने 20 तारीख को घर पर फायरिंग हुई थी. करीब साढ़े दस बजे के आसपास, उसके बाद थाना में आवेदन दिए, तो पुलिस हमसे मोटिव मांगी, तो मोटिव हमको क्या पता. हम दामाद हैं यहां के. कल रात को कोई पर्चा चिपकाया. सुबह में पता चला तो यहां आए हैं. पुलिस पदाधिकारी को सूचना दिए हैं. आगे आवेदन देने की तैयारी में हैं. क्या कारण है ये पता नहीं, क्योंकि हम यहां के हैं नहीं." - संजय सिंह, लक्ष्मण प्रसाद सिंह के रिश्तेदार

विदेश मंत्रालय के अधिकारी के घर बदमाशों ने चिपकाया पर्चा

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले विदेश मंत्रालय के ऑफिसर के घर पर पर्चा चिपकाया (Poster of extortion pasted) गया है. जिसमें 10 लाख की रंगदारी मांगी गई है. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी मिली है. जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कर्पूरीग्राम के रहने वाले लक्ष्मण प्रसाद सिंह (working in London Foreign Ministry in Samastipur) लंदन में कार्यरत हैं. धमकी भरा पर्चा उनके घर से बरामद किया गया है. अधिकारी के पैतृक घर में उनकी बहू और बेटी रहती हैं. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- तारापुर के JDU विधायक का कथित ऑडियो वायरल, विधायक ने सिरे से किया खारिज

विदेश मंत्रालय में कार्यरत अधिकारी से मांगी 10 लाख रंगदारी : बताया जाता है कि घर के लोग जब बाहर निकले तब बदमाशों ने दरवाजे पर रंगदारी भरा पर्चा चिपका दिया. जब घरवाले वापस लौटे तो पर्चा देख सहम उठे. जिसके बाद परिवार के लोगों ने मामले की जानकारी मुफस्सिल थाने को दी. पर्चे के सबसे नीचे राणा नावेद नाम के शख्स का नाम लिखा हुआ है. मौके पर पहुंच कर मुफस्सिल थाने की पुलिस ने लोगों से पूछताछ की और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. हालांकि इस घटना के बाद से परिवार के सभी लोग दहशत में हैं.

घर के बाहर चिपकाया रंगदारी का पर्चा: परिजनों का कहना है कि बीते 20 नवंबर को भी उनके घर पर बदमाशों ने फायरिंग की थी. इस मामले को लेकर परिवार वालों ने थाने में लिखित शिकायत की थी. परिवार के सदस्यों का आरोप है कि उस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. ऐसे में अपराधियों ने एक बार फिर से घर से बाहर धमकी भरा पर्चा चिपकाया है और पुलिस प्रशासन को खुलेआम चुनौती दी है.

इधर, इस मामले को लेकर सदर डीएसपी सेहवान हवे फखरी ने बताया कि ''मामले की छानबीन की जा रही है. जल्दी इस मामले में कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पदाधिकारी के परिवार के सदस्यों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.''

"पिछले महीने 20 तारीख को घर पर फायरिंग हुई थी. करीब साढ़े दस बजे के आसपास, उसके बाद थाना में आवेदन दिए, तो पुलिस हमसे मोटिव मांगी, तो मोटिव हमको क्या पता. हम दामाद हैं यहां के. कल रात को कोई पर्चा चिपकाया. सुबह में पता चला तो यहां आए हैं. पुलिस पदाधिकारी को सूचना दिए हैं. आगे आवेदन देने की तैयारी में हैं. क्या कारण है ये पता नहीं, क्योंकि हम यहां के हैं नहीं." - संजय सिंह, लक्ष्मण प्रसाद सिंह के रिश्तेदार

Last Updated : Dec 22, 2022, 12:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.