समस्तीपुर: भारतीय डाक विभाग ने इत्र की खुशबू वाले चार डाक टिकटों का सेट जारी किया है. जिसके एक टिकट की कीमत 25 रुपये है. यह टिकट समस्तीपुर प्रधान डाकघर समेत अन्य सभी डाकघरों पर जल्द उपलब्ध होगा.
बात दें कि भारतीय डाक ने इससे पहले भी चंदन, गुलाब, जूही और कॉफी की सुगंध वाला डाक टिकट जारी किया है. सबसे पहले 13 दिसंबर 2006 को चंदन की सुगंध वाला एक डाक टिकट जारी किया गया था.
डाक सेवाओं को अपनाने की अपील
प्रधान डाकघर के जनसंपर्क निरीक्षक शैलेश कुमार ने बताया कि विभिन्न इत्र वाले चार टिकट का सेट जल्द ही जिले के प्रधान डाकघर समेत अन्य सभी डाकघरों में मिलेगा. साथ ही उन्होंने लोगों से डाक सेवाओं को अपनाने और इसका व्यापक लाभ लेने की अपील की है. उन्होंने कहा कि यह टिकट लोगों को काफी पसंद आएगा.
सुगंधित डाक टिकट का है इंतजार
स्थानीय राजेश कुमार ने कहा कि व्हाट्सएप और मेल के इस समय में डाक विभाग ने लोगों को अलग प्रकार से आकर्षित करने का प्रयास किया है. जिले के लोगों को इस सुगंधित डाक टिकट का इंतजार है.