समस्तीपुर: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा. इसके लिए चुनाव आयोग ने सारी तैयारी कर ली है. वहीं, जिले में भी प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. जिले के 5 विधानसभा सीटों पर तृतीय चरण में होने वाले मतदान को लेकर मतदान कर्मी ईवीएम और वीवीपैट के साथ सभी बूथों के लिए रवाना हो गए हैं.
समस्तीपुर, कल्याणपुर, वारिसनगर, मोरवा और सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र में कुल 2126 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यहां साढ़े 14 लाख मतदाता 87 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतदान के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सभी बूथों पर पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है.
78 विधानसभा सीट पर मतदान
बता दें कि जिले से इस चुनाव में बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी, मंत्री महेश्वर हजारी और आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता अख्तरुल इस्लाम शाहीन के भाग का फैसला होने वाला है. इसके अलावा तीसरे चरण के मतदान में राज्य के 78 विधानसभा सीट पर चुनाव होगा. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.