ETV Bharat / state

समस्तीपुरः बैंक लूटने आए अपराधी की गिरफ्तारी की सूचना पर जमा हो गयी भीड़, बदमाश को कूटना चाह रहे थे लोग - समस्तीपुर में एक बदमाश गिरफ्तार

बिहार के समस्तीपुर में इंडियन बैंक में लूट का प्रयास करते एक अपराधी को लोगों ने पकड़ लिया. सात की संख्या में आए बदमाशों ने बैंक में लूटने का प्रयास किया था. लेकिन वे लोग अपनी प्रयास में सफल नहीं हो सके. एक बदमाश को पकड़ लिया गया. छह अपराधी मौके से फरार हो गये. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

जमा हो गये लोग
जमा हो गये लोग
author img

By

Published : Dec 9, 2022, 11:00 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के रामबाबू चौक स्थित करने आए एक अपराधी को बैंक कर्मी एवं गार्ड की सूझबूझ से दबोच लिया गया. सूचना पर स्थानीय कारोबारी बैंक पहुंचकर अपराधियों की जमकर पिटाई की. बैंक में लूट के प्रयास की सूचना आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. उसके बाद हजारों की संख्या में लोग बैंक के बाहर पहुंचकर हंगामा करने लगे.

इसे भी पढ़ेंःसमस्तीपुर में दिनदहाड़े लूट: ज्वेलरी दुकान में मालिक-कर्मचारियों को बंधक बनाकर 1 करोड़ की लूट

समस्तीपुर में इंडियन बैंक में लूट का प्रयास

ऐसे पकड़ा गया बदमाशः सूचना पर आधे दर्जन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. नगर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी अपने दल बल के साथ बैंक के अंदर पहुंचकर अपराधी को अपने कब्जे में ले लिया. बाहर हजारों लोगों की भीड़ को देखते हुए अपराधी को बाहर निकालने का साहस नहीं किया. आक्रोशित लोग अपराधी को अपने चंगुल में लेना चाह रहे थे. बैंक के शाखा प्रबंधक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एक एक युवक बैंक में बहुत देर से खड़ा था. एकाएक मैनेजर को पिस्टल की नोक पर लेते हुए बैग में 17,00000 रुपये देने को कहा. मामले की नजाकत को समझते हुए बैंक के सुरक्षा गार्ड ने अपराधी पर हमला बोल दिया. उसके बाद अपराधी को अपनी गिरफ्त में ले लिया.

इसे भी पढ़ेंः समस्तीपुर: छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर फायरिंग, पुलिस ने खदेड़कर दो बदमाशों को पकड़ा

अपराधी को लोगों ने पीटाः बैंक लूट के प्रयास की सूचना पर आसपास के दर्जनों व्यापारी बैंक पहुंचकर अपराधी की जमकर पिटाई की. पकड़ाये अपराधी की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के टांरा गांव के रहने वाले रंजीत के रूप में की गई. बैंक मैनेजर ने इस घटना को लेकर बताया कि सूचना पर आधे दर्जन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. बैंक के बाहर हजारों लोगों की भीड़ लगी थी. वे अपराधी को अपने कब्जे में लेना चाह रहे थे. काफी मशक्कत के बाद सदर डीएसपी ने लोगों को समझा-बुझाकर जख्मी अपराधी को बैंक से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

'मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही इस में शामिल अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए पूछताछ की जा रही है'-हृदय कांत, SP

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के रामबाबू चौक स्थित करने आए एक अपराधी को बैंक कर्मी एवं गार्ड की सूझबूझ से दबोच लिया गया. सूचना पर स्थानीय कारोबारी बैंक पहुंचकर अपराधियों की जमकर पिटाई की. बैंक में लूट के प्रयास की सूचना आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. उसके बाद हजारों की संख्या में लोग बैंक के बाहर पहुंचकर हंगामा करने लगे.

इसे भी पढ़ेंःसमस्तीपुर में दिनदहाड़े लूट: ज्वेलरी दुकान में मालिक-कर्मचारियों को बंधक बनाकर 1 करोड़ की लूट

समस्तीपुर में इंडियन बैंक में लूट का प्रयास

ऐसे पकड़ा गया बदमाशः सूचना पर आधे दर्जन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. नगर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी अपने दल बल के साथ बैंक के अंदर पहुंचकर अपराधी को अपने कब्जे में ले लिया. बाहर हजारों लोगों की भीड़ को देखते हुए अपराधी को बाहर निकालने का साहस नहीं किया. आक्रोशित लोग अपराधी को अपने चंगुल में लेना चाह रहे थे. बैंक के शाखा प्रबंधक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एक एक युवक बैंक में बहुत देर से खड़ा था. एकाएक मैनेजर को पिस्टल की नोक पर लेते हुए बैग में 17,00000 रुपये देने को कहा. मामले की नजाकत को समझते हुए बैंक के सुरक्षा गार्ड ने अपराधी पर हमला बोल दिया. उसके बाद अपराधी को अपनी गिरफ्त में ले लिया.

इसे भी पढ़ेंः समस्तीपुर: छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर फायरिंग, पुलिस ने खदेड़कर दो बदमाशों को पकड़ा

अपराधी को लोगों ने पीटाः बैंक लूट के प्रयास की सूचना पर आसपास के दर्जनों व्यापारी बैंक पहुंचकर अपराधी की जमकर पिटाई की. पकड़ाये अपराधी की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के टांरा गांव के रहने वाले रंजीत के रूप में की गई. बैंक मैनेजर ने इस घटना को लेकर बताया कि सूचना पर आधे दर्जन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. बैंक के बाहर हजारों लोगों की भीड़ लगी थी. वे अपराधी को अपने कब्जे में लेना चाह रहे थे. काफी मशक्कत के बाद सदर डीएसपी ने लोगों को समझा-बुझाकर जख्मी अपराधी को बैंक से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

'मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही इस में शामिल अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए पूछताछ की जा रही है'-हृदय कांत, SP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.