समस्तीपुरः चकमेहसी थाना क्षेत्र अंतर्गत घोघराहा स्थित बागमती नदी के बांध से लूटी गई बाइक को पुलिस ने 24 घंटे में बरामद कर लिया. मामले में एक अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की इस तत्परता की इलाके में लोग सराहना कर रहे हैं.
बंदूक के दम पर लूट
दरअसल, शुक्रवार को दरभंगा जिला के बिशनपुर थाना निवासी विकास कुमार बाइक से घर लौट रहे थे. इसी क्रम में घोघराहा स्थित बागमती नदी के बांध पर पहले से घात लगाए बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर बाइक लूट ली और चकमेहसी की ओर भाग गए.
एक गिरफ्तार, दूसरा फरार
पीड़ित ने चकमेहसी थाना में दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद थानाध्यक्ष खुशबुउद्दीन और एसआई नरेश यादव ने तत्परता दिखाई. पुलिस ने शक के आधार पर चकमेहसी बाजार स्थित मोहम्मद आजाद के घर छापेमारी की तो वहां से बाइक बरामद हो गई. पुलिस ने मोहम्मद आजाद को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस दूसरे अपराधी की गिरफ्तारी में जुटी है.