समस्तीपुरः लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर रेल मंडल भी सतर्क और सजग दिख रहा है. गंडक नदी रेल पुल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनाती की गई है. वहीं, पुलिस बल के साथ माइक की भी व्यवस्था की गई है. पुल की तरफ आने वाले लोगों को पुलिस अनाउंस कर रोकेगी. इसके लिए पुल के दोनों तरफ पुलिस बल की तैनाती की गई है.
छठ पर्व को देखते हुए दोनों छोर पुलिस कर्मी की तैनाती की गई है. वहीं, दरभंगा और समस्तीपुर से आने-जाने वाली गाड़ियों की धीमी गति से पार करवायेंगे. वहीं, दूसरी तरफ इस पुल पर किसी को भी आने-जाने रोका जा रहा है. दरअसल सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल की तैनाती की गई है.
छठ पर्व समाप्त होने तक तैनात रहेगी पुलिस
बता दें कि 3 साल पहले समस्तीपुर दरभंगा मार्ग के किशनपुर के पास छठ के अंतिम दिन दुर्घटना हुई थी. जिसमें चार लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी. जिसके बाद रेल प्रशासन की तरफ से इस तरह की व्यवस्था की जा रही है. पुलिस बल की तैनाती कर रेलवे गंडक नदी रेल पुल छठ घाट पर आने वाले बच्चे और अन्य लोग को पुल की तरफ आने से रोका जायेगा. पुलिस बल सुबह में भी छट घाट पर छठ पर्व समाप्त होने तक ड्यूटी पर तैनात रहेंगे.