समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर में बीते 29 अगस्त को पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से गंगा स्नान करने जा रहे दिलीप को विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के पास अपराधियों ने गोली मार दी थी. जिससे मौके पर ही दिलीप की मौत हो गई, इस हत्याकांड (Police Disclosure In Dilip Murder Case) मामले का पुलिस ने जो खुलासा किया है वह काफी चौंकाने वाला है. दिलीप की हत्या का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि खुद उसकी पत्नी है, जिसने अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए ये सारा प्लान बनाया था.
गंगा स्नान के बहाने पति को मरवायाः दरअसल दिलीप की पत्नी का गांव के ही एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग था, जिसमें दिलीप बाधक बन रहा था. पुलिस के अनुसार अपने आशिक के साथ मिलकर मृतक की पत्नी ने हाईवोल्टेज ड्रामा रचा और हत्या के लिए एक लाख की सुपारी दी गई. वहीं, प्लान के मुताबिक उसने जिद कर अपने पति को गंगा स्नान जाने के लिए तैयार किया. उसके बाद गंगा स्नान के लिए जाते समय पहले से तय स्थान पर मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराधियों ने दिलीप पर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी.
मृतक की पत्नी और आशिक गिरफ्तारः मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि रास्ते मे कहां गोली मारनी है, यह भी पहले से तय था और उसी के मुतबिक पेट्रोल पंप के पास दिलीप को गोली मार दी गई, लेकिन पत्नी को खरोच तक नहीं आया. इस हत्याकांड में शामिल तीनों सुपारी किलर की पहचान कर ली है. वहीं, हत्याकांड के शामिल मृतक की पत्नी और उसके आशिक को गिरफ्तार कर लिया गया है.