समस्तीपुर: जिले का बिथान थाना इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना है. बताया जा रहा है कि चार-पांच दिन पहले बिथान थाना के एसआई अवधेश सिंह ने छेड़खानी के मामले में युवक की बांधकर बुरी तरह से पिटाई की गई थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल था. वहीं मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि बिथान थाना के एसआई अवधेश सिंह का शराब पीते हुए दूसरा फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
बता दें कि पूरे बिहार में शराब पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और इसके लिए राज्य सरकार की ओर से बिहार में शराबबंदी को लेकर कड़े कानून बनाए गए. लेकिन जिनके कंधे पर शराबबंदी को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं नियमों को ताख पर रखकर शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ा रहे है. ऐसे में राज्य सरकार शराब बंदी को कितना सफल बनाएंगा.
वायरल फोटो पर जांच के आदेश
जिला प्रशासन लगातार शराबबंदी को लेकर तमाम अधिकारियों को निर्देश दे रही. थाने में पदस्थापित पुलिस शराब माफियाओं के साथ मिलकर चला रहे शराब का कारोबार बिथान थाना के एसआई शराबबंदी में भी शराब के शौक को पूरा कर रहे है. बता दें कि एसआई अवधेश सिंह का 1 महीने पूर्व ही तबादला हो गया था. इसके बावजूद भी किसी कारण बिथान थाने में अब तक तैनात हैं. शराब पार्टी के दौरान किसी ने तस्वीर लेकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश दिए है.