ETV Bharat / state

समस्तीपुर: उफान पर करेह नदी, लोगों ने तटबंधों पर ली शरण - Rosada subdivision

बिहार में बाढ़ से हालात विकराल होते जा रहे हैं. समस्तीपुर की करेह नदी उफान पर है. रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र के हसनपुर, बिथान, सिंधिया और शिवाजीनगर समेत कई गांवों के आसपास जगह जगह रिसाव से लोग डरे हुए हैं. लोगों ने तटबंधों पर शरण ली है.

Kareh river in samastipur
Kareh river in samastipur
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 1:33 PM IST

समस्तीपुर: जिले के शिवाजीनगर प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली करेह नदी उफान पर है. पिछले 15 दिनों से जिले में 1987 जैसे हालात बन गए हैं. लोग नदी के बढ़ते जलस्तर को देख रात-दिन डर के साए में जी रहे हैं. बाढ़ से डरे हुए लोग तटबंधों पर शरण लेने को मजबूर हैं.

Kareh river in samastipur
अपना सामान बचाने की जुगत में बाढ़ प्रभावित

खतरे के निशान से ऊपर बह रही प्रमुख नदियां
बाढ़ और बारिश का सितम उत्तर बिहार के क्षेत्र में लगातार जारी है. कुदरत की इस आपदा से गरीब परिवार के लोगों का जीना मुहाल है. लोग घर-खलिहान छोड़ बांध पर शरण ले चुके हैं. नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है. खतरे के निशान से ऊपर बह रही प्रमुख नदियां जिले में तबाही मचाने को आतुर है.

Kareh river in samastipur
बाढ़ में डूबा गांव

रिसाव से डरे लोग
रात के अंधेरे में तटबंध पर रह रहे अपने छोटे बच्चों और माल मवेशी के साथ रहने को मजबूर है. इन हालातों में लोगों को काफी परेशानी का सामना कर रहे हैं. यहां इनपर जहरीले सांपों के साथ जंगली जानवरों का खतरा भी मंडरा रहा है. रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र के हसनपुर, बिथान, सिंधिया और शिवाजीनगर समेत कई गांवों के आसपास जगह जगह रिसाव से लोग डरे हुए हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

प्रखंड मुख्यालय से टूटा संपर्क
नदी के किनारे बसे गांवों के सैकड़ों घर नदी की विकराल धारा में समा गए. तटबंध पर रह रहे लोगों के हालात जानने ईटीवी की टीम जब पहुंची तो लोगों की आंखों से आंसू छलक पड़े. तटबंध पर रह रहे लोगों ने कहा प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है. इस विपदा की घड़ी में भी कोई सरकारी सहायता नहीं मिल रही.

Kareh river in samastipur
तटबंध पर खाना बनाते बाढ़ पीड़ित

कई पंचायत अलर्ट
तटबंध पर शरण लिए लोगों की सुविधा के लिए जनप्रतिनिधि ने सफाई दी. मुखिया ने कहा कि बाढ़ को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है. ताकि तटबंध पर रह रहे लोगों को सुरक्षित राहत शिविरों में भेजा जा सकेगा. अधिकारियों के निर्देश पर कई पंचायत को अलर्ट कर दिया गया है.

Kareh river in samastipur
विपरित हालातों में रहने को मजबूर लोग

समस्तीपुर: जिले के शिवाजीनगर प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली करेह नदी उफान पर है. पिछले 15 दिनों से जिले में 1987 जैसे हालात बन गए हैं. लोग नदी के बढ़ते जलस्तर को देख रात-दिन डर के साए में जी रहे हैं. बाढ़ से डरे हुए लोग तटबंधों पर शरण लेने को मजबूर हैं.

Kareh river in samastipur
अपना सामान बचाने की जुगत में बाढ़ प्रभावित

खतरे के निशान से ऊपर बह रही प्रमुख नदियां
बाढ़ और बारिश का सितम उत्तर बिहार के क्षेत्र में लगातार जारी है. कुदरत की इस आपदा से गरीब परिवार के लोगों का जीना मुहाल है. लोग घर-खलिहान छोड़ बांध पर शरण ले चुके हैं. नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है. खतरे के निशान से ऊपर बह रही प्रमुख नदियां जिले में तबाही मचाने को आतुर है.

Kareh river in samastipur
बाढ़ में डूबा गांव

रिसाव से डरे लोग
रात के अंधेरे में तटबंध पर रह रहे अपने छोटे बच्चों और माल मवेशी के साथ रहने को मजबूर है. इन हालातों में लोगों को काफी परेशानी का सामना कर रहे हैं. यहां इनपर जहरीले सांपों के साथ जंगली जानवरों का खतरा भी मंडरा रहा है. रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र के हसनपुर, बिथान, सिंधिया और शिवाजीनगर समेत कई गांवों के आसपास जगह जगह रिसाव से लोग डरे हुए हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

प्रखंड मुख्यालय से टूटा संपर्क
नदी के किनारे बसे गांवों के सैकड़ों घर नदी की विकराल धारा में समा गए. तटबंध पर रह रहे लोगों के हालात जानने ईटीवी की टीम जब पहुंची तो लोगों की आंखों से आंसू छलक पड़े. तटबंध पर रह रहे लोगों ने कहा प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है. इस विपदा की घड़ी में भी कोई सरकारी सहायता नहीं मिल रही.

Kareh river in samastipur
तटबंध पर खाना बनाते बाढ़ पीड़ित

कई पंचायत अलर्ट
तटबंध पर शरण लिए लोगों की सुविधा के लिए जनप्रतिनिधि ने सफाई दी. मुखिया ने कहा कि बाढ़ को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है. ताकि तटबंध पर रह रहे लोगों को सुरक्षित राहत शिविरों में भेजा जा सकेगा. अधिकारियों के निर्देश पर कई पंचायत को अलर्ट कर दिया गया है.

Kareh river in samastipur
विपरित हालातों में रहने को मजबूर लोग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.