समस्तीपुर: शहर के रेलवे कॉलोनी के ईदगाह में ईद उल फितर के अवसर पर लोगों ने नमाज अदा किया और आपस में गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. इस मौके पर राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने भी लोगों से गले मिलकर उन्हें ईद की बधाई दी.
रमजान के पाक महीने के अंतिम दिन ईद उल फितर का त्योहार मनाया जाता है. इसको लेकर आज सवेरे से मुस्लिम समुदाय के लोगों में खुशियां देखने को मिल रही है. सभी लोग नये कपड़े पहनकर उत्साह के साथ ईदगाह में जाकर नमाज अदा की. साथ ही एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
ईद के मौके पर राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने भी नमाज अदा किया और लोगों से गले मिलकर ईद मुबारकबाद दी. वहीं, उन्होंने ईटीवी भारत के माध्यम से पूरे बिहार वासियों को ईद पर्व की बधाई दी. इस मौके पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये थे. साथ ही चिकित्सा व्यवस्था के लिए एंबुलेंस की गाड़ी भी लगाई गई थी.