समस्तीपुर: जिले के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के चकमेहसी कोठी गांव के विद्युत उपभोक्ताओं ने ट्रांसफार्मर लगाने की मांग को लेकर विद्युत कार्यालय कल्याणपुर पहुंचकर हंगामा किया. विद्युत उपभोक्ताओं ने जेई पर सही से जवाब नहीं देने का आरोप लगाते हुए आक्रोश जताया.
विद्युत उपभोक्ताओं का कहना था कि काफी दूर जगह स्थित ट्रांसफार्मर से हमें विद्युत आपूर्ति होती है. इस वजह से थोड़ी भी हवा चलने की स्थिति में विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती है. जिस कारण हमें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उपभोक्ताओं ने चकमेहसी के विद्युत जीई पर उनकी मांगों को लेकर टालमटोल करने का आरोप लगाया. सभी ने आक्रोशित होकर विद्युत कार्यालय कल्याणपुर पहुंचकर जमकर हंगामा किया और विद्युत जेई को हटाने की मांग पर अड़े रहे.
पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया
वहीं, माहौल खराब होता देख विद्युत विभाग के पदाधिकारियों ने इसकी सूचना कल्याणपुर थाने को दिया. सूचना मिलते ही कल्याणपुर थाने के एएसआई सुरेश प्रसाद गुप्ता दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. विद्युत एसडीओ चिंटू पांडे ने 2 दिनों के अंदर ट्रांसफार्मर लगाने का आश्वासन उपभोक्ताओं को दिया है, जिसके बाद लोग शांत हुए.