समस्तीपुर: कोरोना संक्रमण रोकने के मद्देनजर सदर अस्पताल में एक अनोखी पहल देखने को मिल रही है. अस्पताल परिसर में इसको लेकर पंडाल लगाया गया, जहां बाहर से आने वाले मरीजों को सोशल डिस्टेंसिंग मानक के अनुरूप बैठाया जा रहा है. यहां से एक-एक मरीजों को ओपीडी काउंटर और डॉक्टर चैंबर में चेकअप के लिए भेजा जाता है, जिससे संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके.
पंडाल में लगाई गई हैं 200 कुर्सियां
पंडाल में 200 कुर्सी की व्यवस्था की गई है, ताकि जिले से आने वाले मरीज इस कुर्सी पर बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर सकेंगे. साथ ही मरीजों को मास्क पहनने के लिए ड्यूटी पर तैनात गार्ड भो लोगों को जागरूक कर रहा है. इस व्यवस्था को देखकर यहां आने वाले मरीजों का कहना है कि अस्पताल प्रशासन का प्रयास सराहनीय है.
अगले आदेश तक बना रहेगा पंडाल
ड्यूटी पर तैनात गार्ड चंदेश्वर झा का कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने को लेकर बाहर से आने वाले सभी मरीजों को इसी पंडाल के अंदर दूरी बनाकर कुर्सी पर बैठाया जाता है. उपाधीक्षक डॉ. एन साही ने बताया कि अगले आदेश तक करोना संक्रमण रोकथाम और सोशल डिस्टेंस का अनुपालन हो इसको लेकर पंडाल की व्यवस्था की गई है और यह अगले आदेश तक जारी रहेगा.