समस्तीपुर: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections In Bihar) को लेकर प्रकिया शुरू हो गयी है. वहीं समस्तीपुर (Samastipur) जिले में दूसरे चरण से मतदान की शुरुआत होगी. दूसरे चरण में जिले के समस्तीपुर, ताजपुर और पूसा ब्लॉक में चुनाव होने हैं. जिसके लिये मंगलवार सात सितंबर से नामांकन की शुरुआत होगी. दूसरे चरण को लेकर 7 सितंबर से 13 सितंबर तक तीनों ब्लॉक में नामांकन होगा.
ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव: सेक्टर पदाधिकारियों को मिला टास्क, मतदाताओं को डराने और लुभाने वालों के खिलाफ करें कार्रवाई
त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के चुनाव को लेकर जिले में दूसरे चरण से मतदान होगा. तीनों ब्लॉक में 7 से 13 सिरंबर तक होने वाले नामांकन को लेकर जिला निर्वाचन और ब्लॉक निर्वाचन पदाधिकारियों ने तैयारी पूरी कर ली है. नामांकन के दौरान निष्पक्षता और शांतिपूर्ण व्यवस्था को लेकर निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन का सख्ती से अमल किया जा रहा है.
जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार इस बार पंचायत चुनाव के अभ्यर्थियों के लिए 8 पन्नों का नाम निर्देशन पत्र तैयार किया गया है. वहीं सभी पदों के लिए अलग-अलग नामांकन शुल्क निर्धारित की गई है. जानकारी के अनुसार जिला परिषद उम्मीदवार के लिए 2000 रुपये और आरक्षित वर्ग के लिए 1000 रुपये, मुखिया, बीडीसी और सरपंच के लिए 1000 रुपये और आरक्षित वर्ग के लिये 500 रुपये शुल्क होगा.
वहीं वार्ड सदस्य और पंच के लिए 250 रुपये और आरक्षित वर्ग के लिये 125 रुपये का नजीर रशीद कटाना होगा. गौरतलब है कि प्रदेश में 11 चरण में पंचायत चुनाव होने हैं. समस्तीपुर जिले में दूसरे चरण में तीन प्रखंड में चुनाव होंगे. जिसके नामांकन के लिये 7 से 13 सितंबर तक का समय निर्धारित किया गया है. वहीं वोटिंग इसी महीने के 29 सितंबर को होगी.
ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव 2021: प्रखंड स्तरीय EVM-VVPAT कमीशनिंग की तैयारी शुरू