समस्तीपुर: जिले में रेल मंडल के अंतर्गत करीब तीन दर्जन से अधिक रोड ओवरब्रिज पर मामला अधर में अटक गया है. दरअसल, लोगों की सुविधा के लिए बनने वाले ये रेलवे क्रॉसिंग्स अभी भी निर्माणाधीन है. जिससे आए दिन लोगों को जाम की समस्या झेलनी पड़ रही है.
सकते में है इंजीनियरिंग विभाग
इस मामले में जिला मुख्यालय के मुख्य 2 रेलवे क्रॉसिंग्स, भोला टॉकीज रेल गुमटी 53 ए और दलसिंहसराय रेलवे गुमटी 32 शामिल हैं. जिसको लेकर लाखों की राशि का प्रावधान भी दिया गया था. लेकिन अभी तक इस पर काम नहीं हो सका है. वहीं, पिंक बुक लेकर रेल मंडल पहुंचा इंजीनियरिंग विभाग भी मामले को लेकर काफी सकते में है.
रेल क्रॉसिंग्स पर लगा रहता है जाम
गौरतलब है कि जिले में बीते कई वर्षों से जाम से हलकान की वजह से भोला टॉकीज रेल क्रॉसिंग और दलसिंहसराय में रोड ओवरब्रिज एक बड़ा मुद्दा रहा है. लेकिन अभी इस समस्या का समाधान नहीं हो सका है.