समस्तीपुर: जिले में बाढ़ की वजह से बीते 29 दिनों से बंद समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ है. इस रेलखंड के हायाघाट में बागमती का पानी रेल पुल तक पहुंचने की वजह से बीते 24 जुलाई से इस पर ट्रेनों का परिचालन बन्द था.
परिचालन को लेकर दी गई हरी झंडी
समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड के हायाघाट-थलवाड़ा स्टेशन के बीच, पूल संख्या 16 के गार्डर तक बागमती का पानी आ जाने की वजह से बंद रेलखंड पर 21 अगस्त की शाम छह बजे से ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है. समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम और जनसंपर्क अधिकारी ने परिचालन सम्बन्धित जानकारी देते हुए कहा कि, बाढ़ का पानी घटने के बाद अभियंत्रण विभाग ने निरीक्षण के बाद परिचालन को लेकर हरी झंडी दी है.
20 किमी की रफ्तार में ही ट्रेनों का परिचालन
वैसे सुरक्षा के मद्देनजर इस रेलखंड पर लाइट इंजन और मालगाड़ी का परिचालन करवाया गया, साथ ही सतर्कता आदेश के तहत अभी इस पुल पर 20 किलोमीटर की रफ्तार से ही ट्रेनों का परिचालन होगा. गौरतलब है कि इस रेलखंड के शुरू होने के साथ ही चलने वाली सभी विशेष ट्रेनों का परिचालन अब पूर्व तय वक्त और रूट पर होगा.
- 29 दिनों से बंद समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ है.
- 24 जुलाई से इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बन्द था.
- समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम और जनसंपर्क अधिकारी ने परिचालन संबंधी जानकारी दी.
- बाढ़ का पानी घटने के बाद अभियंत्रण विभाग ने निरीक्षण के बाद परिचालन को लेकर हरी झंडी दी.
- सुरक्षा के मद्देनजर इस रेलखंड पर लाइट इंजन और मालगाड़ी का परिचालन करवाया गया.
- सतर्कता आदेश के तहत अभी इस पुल पर 20 किलोमीटर की रफ्तार से ही ट्रेनों का परिचालन होगा.