समस्तीपुर: शिवाजी नगर प्रखंड अंतर्गत हथौड़ी थाना क्षेत्र के बल्लीपुर वार्ड 11 में देर रात करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान पथलू मंडल के 35 वर्षीय पुत्र चंदन मंडल के रुप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
करंट लगने से हुई मौत
मिली जानकारी के अनुसार करंट की चपेट में आने के बाद युवक को समस्तीपुर सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. डॉक्टरों पर आरोप लगाते हुए परिजनों ने कहा कि अस्पताल में समुचित इलाज समय पर नहीं की गई. जिस कारण उनकी मौत हो गई. चंदन मंडल छपरा में होटल में काम कर अपनी जिंदगी गुजर बसर कर रहे थे.
मुआवजे की मांग
युवक की मौत के बाद पीड़ित परिवार ने शव को सड़क पर रखकर सरकार से मुआवजे की मांग को लेकर मदद की गुहार लगाई. जानकारी पर शिवाजीनगर सीओ रामदत्त पासवान, हथौड़ी थानाध्यक्ष राम प्रकाश सिंह, विद्युत विभाग के जेई जितेंद्र कुमार घटनास्थल पहुंचे. पीड़ित परिवार को सांत्वना देकर मामले को शांत कराया. उन्होंने कहा कि घटना की जांच कर जल्द ही पीड़ित को सहायता राशि मुहैया कराई जाएगी.