ETV Bharat / state

बेगूसराय: अनियंत्रित ट्रैक्टर ने दो बच्चों को रौंदा, एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल

जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है. जहां अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई. साथ ही एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है.

बच्चे की मौत
बच्चे की मौत
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 12:13 PM IST

बेगूसराय: जिले के गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कुमरटोल में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे साइकिल लेकर सड़क पर निकले थे. तभी मिट्टी से लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने दोनों को रौंद दिया. जिससे एक की मौत हो गई वहीं दूसरा घायल हो गया.

ट्रैक्टर ने रौंदा
मृतक बच्चे की पहचान कुमार टोल वार्ड-14 निवासी आनंदी महतो का 6 वर्षीय नाती आयुष कुमार के रूप में की गई है. मृतक का मामा रंजीत महतो ने बताया कि-

उनका दो भांजा आयुष और छोटू साइकिल से सड़क पर निकला ही था कि अनियंत्रित गति से आ रहा मिट्टी से लदा ट्रैक्टर दोनों को बुरी तरह रौंद डाला. इस दौरान दोनों बाच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. -रंजीत महतो, मृतक बच्चे का मामा

इसे भी पढ़ें: PMCH होगा वर्ल्ड क्लास, CM नीतीश कुमार ने नए भवन का किया शिलान्यास

ट्रैक्टर चालक फरार
परिजनों ने इलाज के लिए आयुष कुमार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़पुरा लेकर गए. जहां चिकित्सकों ने आयुष को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल छोटू को इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया. जहां उसकी स्थिति भी चिंताजनक बताई जा रही है. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. घटना के बाद गढ़पुरा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक सीपी महत्व मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया है.

दो वर्ष पूर्व हुई थी भाई की मौत
मृतक आयुष अपने नानी गांव आया हुआ था. मृतक बच्चा समस्तीपुर जिले के मालदह निवासी रंजीत महतो का पुत्र आयुष था. जबकि घायल आयुष का मौसेरा भाई फुहिया निवासी जितेंद्र महतो का पुत्र छोटू था. परिजनों ने बताया कि आयुष के छोटे भाई की मौत महज दो वर्ष पूर्व कुमरटोल में ही करंट लगने से हो गई थी. बताते चलें कि घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीं बच्चे की मां समेत परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. आसपास के लोग मृतक के घर पहुंच कर लोगों को ढांढस बढ़ा रहे हैं. लेकिन अनायास हुए इस हादसे से परिवार के लोग सदमे में हैं.

बेगूसराय: जिले के गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कुमरटोल में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे साइकिल लेकर सड़क पर निकले थे. तभी मिट्टी से लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने दोनों को रौंद दिया. जिससे एक की मौत हो गई वहीं दूसरा घायल हो गया.

ट्रैक्टर ने रौंदा
मृतक बच्चे की पहचान कुमार टोल वार्ड-14 निवासी आनंदी महतो का 6 वर्षीय नाती आयुष कुमार के रूप में की गई है. मृतक का मामा रंजीत महतो ने बताया कि-

उनका दो भांजा आयुष और छोटू साइकिल से सड़क पर निकला ही था कि अनियंत्रित गति से आ रहा मिट्टी से लदा ट्रैक्टर दोनों को बुरी तरह रौंद डाला. इस दौरान दोनों बाच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. -रंजीत महतो, मृतक बच्चे का मामा

इसे भी पढ़ें: PMCH होगा वर्ल्ड क्लास, CM नीतीश कुमार ने नए भवन का किया शिलान्यास

ट्रैक्टर चालक फरार
परिजनों ने इलाज के लिए आयुष कुमार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़पुरा लेकर गए. जहां चिकित्सकों ने आयुष को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल छोटू को इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया. जहां उसकी स्थिति भी चिंताजनक बताई जा रही है. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. घटना के बाद गढ़पुरा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक सीपी महत्व मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया है.

दो वर्ष पूर्व हुई थी भाई की मौत
मृतक आयुष अपने नानी गांव आया हुआ था. मृतक बच्चा समस्तीपुर जिले के मालदह निवासी रंजीत महतो का पुत्र आयुष था. जबकि घायल आयुष का मौसेरा भाई फुहिया निवासी जितेंद्र महतो का पुत्र छोटू था. परिजनों ने बताया कि आयुष के छोटे भाई की मौत महज दो वर्ष पूर्व कुमरटोल में ही करंट लगने से हो गई थी. बताते चलें कि घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीं बच्चे की मां समेत परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. आसपास के लोग मृतक के घर पहुंच कर लोगों को ढांढस बढ़ा रहे हैं. लेकिन अनायास हुए इस हादसे से परिवार के लोग सदमे में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.