समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर (Samastipur Crime News) में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गयी. तीन दिन पहले बुजुर्ग और उसके पड़ोसी के बीच विवाद हो गया था. जिसके बाद पड़ोसी ने अपने लोगों के साथ मिलकर बुजुर्ग की पिटाई कर दी. जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया था. शुक्रवार को अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत (Old Man Beaten To Death In Samastipur) हो गयी. ये मामला उजियारपुर थाना क्षेत्र के पतैली पूर्वी पंचायत का है.
यह भी पढ़ें: भोजपुर में दिन दहाड़े बीच सड़क पर युवक को गोलियों से भूना, मौके पर ही मौत
विरोध में लोगों ने किया सड़क जाम: मृतक की पहचान लखन साहनी (80) के रूप में हुई है. उसकी मौत होते ही गांव के लोग आक्रोशित हो गए और शव को बीच सड़क पर रखकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत की गयी थी. बावजूद पुलिस प्रशासन ने अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. इधर, जाम होने के कारण बाबूलाल चौक स्थित पतैली सातनपुर पथ पर काफी देर तक आवागमन बंद रहा.
"इस मामले में प्राथमिकी में दर्ज की गई थी. आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. सड़क जाम कर रहे लोगों को भी समझाने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस कार्रवाई में जुटी है" -अनिल कुमार, उजियारपुर थानाध्यक्ष
पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी: प्रदर्शन के दौरान लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोग मांग कर रहे थे कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए. पुलिस प्रदर्शन कर रहे लोगों को काफी देर तक समझाने का प्रयास किया. लेकिन वे जिद पर अड़े रहे. उजियारपुर थानाध्यक्ष का कहना है कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. जल्दी ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.