समस्तीपुर: लोकसभा उपचुनाव को लेकर नोटिफिकेशन जारी हुए 3 दिन बीत चुके हैं, लेकिन जिला समाहरणालय में अब तक नामांकन को लेकर एक भी नेता नहीं पहुंचा. नामांकन की आखिरी तिथि 30 सितंबर है, लेकिन इस बीच शनिवार और रविवार को डीएम कार्यालय में छुट्टी भी रहेगी.
समाहरणालय में चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था
बता दें कि उपचुनाव के नामांकन प्रक्रिया को लेकर समाहरणालय में चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था की गई है. वहीं, 24 सितंबर को जारी नोटिफिकेशन के बाद अब तक एक भी नामांकन नहीं हुआ है. वहीं, सूत्रों की मानें तो एनडीए और महागठबंधन की तरफ से आखिरी दिन नामांकन किया जाएगा.
अब तक कोई सुगबुगाहट नहीं
वहीं, अन्य दल और निर्दलीय उम्मीदवारों के नामांकन को लेकर अब तक कोई सुगबुगाहट नहीं दिख रही है. गौरतलब है कि 2019 में इस लोकसभा सीट पर हुए चुनाव के दौरान करीब डेढ़ दर्जन उम्मीदवारों ने नामांकन किया था. वहीं, स्क्रूटनी के बाद 11 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे.