समस्तीपुर: जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के शिवनंदनपुर गांव में कोलकाता से आए एक व्यक्ति को क्वॉरेंटाइन नहीं रुकने की वजह से उसकी पत्नी और बेटी के साथ पड़ोसियों ने मारपीट की. जख्मी हालत में सभी इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचे. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर की ओर से उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं पत्नी ने पड़ोंसियों के खिलाफ शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई.
घर लौटने पर पड़सियों ने की पिटाई
मिली जानकारी के अनुसार शिवनंदनपुर गांव के रहने वाली गीता देवी के पति प्रेम चौधरी कोलकाता में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करते थे. कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर देश में लगे लॉकडाउन की वजह से वह कोलकाता में ही फंस गए थे. गुरुवार को किसी तरह वे अपने घर पहुंचे. इसके बाद कोरोना की जांच करवाकर अपने गांव चले गए. लेकिन इस बात की जानकारी जब आस-पास के लोगों को लगी तो पड़ोसी क्वॉरेंटाइन भेजने को लेकर उनके ऊपर दबाव देने लगे. दोबारा जांच के लिए गए तो जांच टीम ने कोरोना जांच रिपोर्ट देखने के बाद उन्हे क्वारेंटाइन सेंटर में नहीं रखा. इसके बाद वह अपने घर चले आए.
न्याय की गुहार लगाई
वहीं, इसी बात से आक्रोशित होकर पड़ोसियों ने प्रेम चौधरी के पत्नि गीता देवी के साथ मारपीट की. शोर सुनकर उनकी गर्भवती बेटी जूही कुमारी उन्हें बचाने पहुंची. तो उसके साथ भी मारपीट की गई. जिससे दोनों मां-बेटी जख्मी हो गई. जख्मी हालत में इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल पहुंची. वहीं, पीड़ित गीता देवी ने बताया कि मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाएंगी.