समस्तीपुर: लोकसभा उपचुनाव में नामांकन को लेकर एनडीए प्रत्याशी प्रिंस राज पासवान ने शुक्रवार को मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने शुक्रवार की सुबह अपने परिवार के सदस्यों के साथ विधि-विधान से पूजा की. प्रिंस राज पासवान ने सबसे पहले मनीपुर मंदिर पहुंचकर वहां मत्था टेका. उसके बाद थानेश्वर मंदिर पहुंचकर भोले नाथ का जलाभिषेक किया.
उपचुनाव से पहले मंदिर में पूजा
प्रिंस राज पासवान ने कहा कि जीत को लेकर मां भगवती और भोले शंकर की आराधना करने आए हैं. भगवान उन्हें जीत दिलाएंगे. साथ ही माता-पिता का आशीर्वाद भी उन्हें जीत दिलाऐंगे. बता दें कि एलजेपी के सांसद स्वर्गीय रामचंद्र पासवान के बेटे प्रिंस राज पासवान को एनडीए का प्रत्याशी बनाया गया है. प्रिंस राज ने शुक्रवार को ही अपना पर्चा दाखिल किया था. उसके बाद वह मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. उन्होंने कहा कि अगर जनता हमें जिताती है तो सबसे पहले पिता के अधूरे सपनों को पूरा करेंगे. इस मौके पर प्रिंस के चचेरे भाई, मां, बहन और एलजेपी के कार्यकर्ता मौजूद थे.
लोकसभा सीट पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव
समस्तीपुर लोकसभा सीट पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव होना है. लोजपा सांसद रामचंद्र पासवान के निधन के बाद यह सीट खाली हुई है. एनडीए ने उपचुनाव में रामचंद्र पासवान के बेटे प्रिंस राज को बतौर प्रत्याशी चुनावी रण में उतारने का फैसला लिया है. प्रिंस राज पासवान परिवार के सबसे युवा नेता हैं.