ETV Bharat / state

'रेडियो वाले मुखियाजी' की मनाई गई 19वीं पुण्यतिथि, पैतृक गांव में हुआ मूर्ति का अनावरण - samastipur latest news

समस्तीपुर के नीरपुर-मुजौना गांव में (Radio Program Mukhiya Ji Fame Gaurikant Choudhary) रेडियो वाले मुखियाजी गौरीकांत चौधरी की 19वीं पुण्यतिथि मनाई गई. इस मौके पर गौरीकांत जी के पैतृक गांव में उनकी मूर्ति का भी अनावरण किया गया. पढ़ें पूरी खबर...

Radio Program Mukhiya Ji Fame Gaurikant Choudhary
Radio Program Mukhiya Ji Fame Gaurikant Choudhary
author img

By

Published : Dec 30, 2021, 10:01 AM IST

समस्तीपुरः रेडियो पर करीब साढ़े तीन दशक तक अपनी आवाज से श्रोताओं के दिलों पर राज करने वाले गौरीकांत चौधरी को शायद ही कोई रेडियोप्रेमी नहीं जानते हों. साल 1964 के आसपास रेडियो पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम चौपाल के मुखियाजी गौरीकांत झा लोगों के बेहद चहेते थे. यह कार्यक्रम भी लोग खूब सुनते थे. बुधवार को गौरीकांत झा की मूर्ति का अनावरण (Statue of Gaurikant Jha unveiled in Samastipur) उनके पैतृक गांव में किया गया.

इसे भी पढ़ें-Omicron के बाद एक और नए वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता, जानिए 'डेलमाइक्रोन' के बारे में क्या कहते हैं एक्सपर्ट

जिला मुख्यालय से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर नीरपुर-मुजौना गांव में जन्मे गौरीकांत चौधरी 'कांत' की 19वीं पुण्यतिथि (Gaurikant Jha death anniversary) पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया. प्रतिमा का अनावरण समारोह के दौरान बीजेपी एमएलसी नवल किशोर यादव, राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, विधान परिषद सदस्य गुलाम गौस समेत पत्रकारिता जगत के कई लोग मौजूद रहे. वक्ताओं ने रेडियो वाले मुखियाजी को आवाज की दुनिया का महानायक बताया. और उन्हें श्रद्धांजलि दी.

रेडियो कार्यक्रम मुखिया जी फेम गौरीकांत जी की प्रतिमा का अनावरण

गौरतलब है कि आकाशवाणी से रिटायर होने के बाद गौरीकांत चौधरी 'कांत' को 1999 में बिहार सरकार ने मैथली अकादमी का अध्यक्ष नियुक्त किया था. आकाशवाणी के खास कार्यक्रम मनचाहे गीत, बच्चों का घरौंदा, लोहा सिंह जैसे रेडियो नाटक में भी गौरीकांत की आवाज सुनने को मिलते थे. जिसका श्रोताओं का हमेशा इंतजार रहता था.

इसे भी पढ़ें- जू और पार्कों को बंद रखने के सरकार के फैसले का पटनावासियों ने किया स्वागत, कहा- 'जरूरी था ये कदम'

उनकी पुण्यतिथि और मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के मौके पर उनके पुत्र, वरिष्ठ पत्रकार व लेखक डॉ लक्ष्मीकांत सजल समेत परिवार और गांव के सैकड़ों लोग मौजूद रहे. सभी ने उन्हें नमन किया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

समस्तीपुरः रेडियो पर करीब साढ़े तीन दशक तक अपनी आवाज से श्रोताओं के दिलों पर राज करने वाले गौरीकांत चौधरी को शायद ही कोई रेडियोप्रेमी नहीं जानते हों. साल 1964 के आसपास रेडियो पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम चौपाल के मुखियाजी गौरीकांत झा लोगों के बेहद चहेते थे. यह कार्यक्रम भी लोग खूब सुनते थे. बुधवार को गौरीकांत झा की मूर्ति का अनावरण (Statue of Gaurikant Jha unveiled in Samastipur) उनके पैतृक गांव में किया गया.

इसे भी पढ़ें-Omicron के बाद एक और नए वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता, जानिए 'डेलमाइक्रोन' के बारे में क्या कहते हैं एक्सपर्ट

जिला मुख्यालय से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर नीरपुर-मुजौना गांव में जन्मे गौरीकांत चौधरी 'कांत' की 19वीं पुण्यतिथि (Gaurikant Jha death anniversary) पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया. प्रतिमा का अनावरण समारोह के दौरान बीजेपी एमएलसी नवल किशोर यादव, राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, विधान परिषद सदस्य गुलाम गौस समेत पत्रकारिता जगत के कई लोग मौजूद रहे. वक्ताओं ने रेडियो वाले मुखियाजी को आवाज की दुनिया का महानायक बताया. और उन्हें श्रद्धांजलि दी.

रेडियो कार्यक्रम मुखिया जी फेम गौरीकांत जी की प्रतिमा का अनावरण

गौरतलब है कि आकाशवाणी से रिटायर होने के बाद गौरीकांत चौधरी 'कांत' को 1999 में बिहार सरकार ने मैथली अकादमी का अध्यक्ष नियुक्त किया था. आकाशवाणी के खास कार्यक्रम मनचाहे गीत, बच्चों का घरौंदा, लोहा सिंह जैसे रेडियो नाटक में भी गौरीकांत की आवाज सुनने को मिलते थे. जिसका श्रोताओं का हमेशा इंतजार रहता था.

इसे भी पढ़ें- जू और पार्कों को बंद रखने के सरकार के फैसले का पटनावासियों ने किया स्वागत, कहा- 'जरूरी था ये कदम'

उनकी पुण्यतिथि और मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के मौके पर उनके पुत्र, वरिष्ठ पत्रकार व लेखक डॉ लक्ष्मीकांत सजल समेत परिवार और गांव के सैकड़ों लोग मौजूद रहे. सभी ने उन्हें नमन किया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.