समस्तीपुर: राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा सीएए के खिलाफ सत्याग्रह अनशन पर बैठे लोगों से मिलने आज समस्तीपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए शाहीनबाग हमले पर दुख जताया. मनोज झा ने कहा कि देश में बढ़ रहे हिंसा चिंता का विषय है.
'देश में हिंसा की जगह नहीं'
मनोज झा ने कहा कि सीएए को लेकर पूरे देश के लोग गांधीवादी तरीके से सत्याग्रह आंदोलन कर रहे हैं. उसके बाद हिंसात्मक रवैया अपनाना कहां का इंसाफ है. उन्होंने केंद्र सरकार से हाथ जोड़कर कहा कि जो भी उपद्रवी हिंसात्मक रूप अपनाए हैं, उसपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.
'शांतिपूर्ण करें प्रदर्शन'
राज्यसभा सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार से अपील किया कि हिंसात्मक रूख छोड़कर शांतिपूर्ण तरीके से सत्याग्रह पर बैठे लोगों से बातचीत कर इसका निपटारा करें. साथ ही उन्होंने बिहार सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश सरकार को अकेले में बैठ कर सोचना चाहिए तो उनका चेहरा साफ हो जाएगा.